Successful test of Kavach Anti collision Device
भारतीय रेल (प्रोफाइल फोटो)

    Loading

    पुणे. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए पुणे से गोरखपुर (Gorakhpur), दानापुर (Danapur), दरभंगा (Darbhanga) तथा भागलपुर (Bhagalpur) के लिए वर्तमान में अतिरिक्त रूप से चल रही समर स्पेशल गाड़ियों (Summer Special Trains) की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया है। प्रति मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को पुणे से चलने वाली विशेष गाड़ी सं. 01329 पुणे–गोरखपुर एक्सप्रेस की अवधि 15 जून तक तथा प्रति गुरुवार, शनिवार और सोमवार को गोरखपुर से चलनेवाली विशेष गाड़ी सं. 01330 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस की अवधि 17 जून तक बढ़ाई गई है।

     प्रति सोमवार, शुक्रवार को पुणे से चलनेवाली विशेष गाड़ी सं. 01331 पुणे-दानापुर एक्सप्रेस की अवधि 14 जून तक तथा प्रति मंगलवार, शनिवार को दानापुर से चलनेवाली विशेषगाड़ी सं. 01332 दानापुर-पुणे एक्सप्रेस की अवधि 15 जून तक बढ़ाई गई है। प्रति गुरुवार को पुणे से चलनेवाली साप्ताहिक विशेष गाड़ी सं. 01333 पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस की अवधि 10 जून तक तथा प्रति शनिवार को चलनेवाली विशेष साप्ताहिक गाड़ी सं. 01334 दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस की अवधि 12 जून तक बढ़ाई गई है।

    इसी प्रकार से प्रति रविवार को पुणे से चलनेवाली साप्ताहिक विशेष गाड़ी संख्या 01335 पुणे-भागलपुर एक्सप्रेस की अवधि 13 जून तक तथा प्रति मंगलवार को भागलपुर से चलनेवाली साप्ताहिक विशेष गाड़ी सं. 01336 भागलपुर-पुणे एक्सप्रेस की अवधि 15 जून तक बढ़ाई गई है।