Salon again opened after three months in Mumbai

Loading

महाराष्ट्र नाभिक महामंडल द्वारा मांग

पुणे. प्रशासन द्वारा सैलून खुले रखने हेतु सुबह 9 से शाम 5 बजे तक समय निर्धारित किया गया है. इसमें वृद्धि किए जाने व सुबह 7 से रात 10 बजे तक सैलून खुले रखने की अनुमति दिए जाने की मांग ‘महाराष्ट्र नाभिक महामंडल’ द्वारा की गई है. महामंडल के प्रसिद्धि प्रमुख दिनकर बलीराम चौधरी द्वारा इस मांग को लेकर जारी की गई विज्ञप्ति में कहा गया है कि लॉकडाउन की वजह से 100 दिनों तक सैलून बंद रहे. इस वजह से कई सैलून व्यवसायी त्रस्त हो चुके हैं. दुकान का किराया, बिजली का बिल, कर्ज के ईएमआई, घर खर्च, शिक्षा खर्च आदि के लिए पैसे जुटाना कठिन हो गया है.

हम सरकार द्वारा निर्धारित नियम व शर्तों का पालन करते हैं, मगर फिर ग्राहकों की संख्या बहुत कम है. साथ ही हैंड ग्लब्ज, मास्क, पीपीई किट, चश्मा, सैनिटाइजर, डेटॉल, क्लोराइड तथा सभी के लिए अलग-अलग चादर का उपयोग आदि वजहों से खर्च में भारी वृद्धि हो गई है.

महाराष्ट्र में नाभिक समाज के नागरिकों की संख्या 55 से 60 लाख है. इनमें से 30 से 35 लाख लोग पारंपरिक तरीके से व्यवसाय करते हैं. इनमें ब्यूटी पार्लर व कटिंग सैलून शामिल हैं. 80% से ज्यादा सैलून व ब्यूटी पार्लर किराए की दुकानों में चलते हैं. इनमें से कई अब तक बंद हैं. कुछ लोग किराया अदा न कर सकने की वजह से दुकान खाली कर चुके हैं. इस बात को दृष्टि में रखते हुए इन्हें सुबह 7 से रात 10 बजे तक खुले रखने की अनुमति दें. यह मांग महाराष्ट्र नाभिक महामंडल के अध्यक्ष कल्याण दले के आदेशानुसार प्रसिद्धि प्रमुख दिनकर बलीराम चौधरी ने की है.