विभिन्न इलाकों में की जा रही मदद

Loading

रासेयो स्वयंसेवकों की कोरोना के खिलाफ जंग जारी

पुणे. राज्य में कोरोना संक्रमितों की तादाद दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. कोरोना का प्रकोप रोकने के लिए सभी सरकारी यंत्रणा प्रयासरत है.

कोरोना के लड़ाई में ऑल इंडिया श्री शिवाजी मेमोरिअल सोसायटी का अभियांत्रिकी महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना व उन्नत भारत अभियान के  स्वयंसेवक काफी मेहनत कर रहे हैं. उनके द्वारा राज्य के विभिन्न इलाके में सहायता की गई है. ऐसी जानकारी कॉलेज के प्राचार्य द्वारा दी गई.

हेल्पलाइन के माध्यम से सहायता

कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नाना शेजवल के मार्गदर्शन में रासेयो के स्वयंसेवक नए उपक्रम हाथ में लेकर कामगार, परप्रांतीय लोगों को जीवनावश्यक सामग्री का वितरण कर रहे है. साथ ही कोविड-19 हेल्पलाईन शुरू कर गरीब व जरूरतमंद परिवारों को घर जाकर सहायता की जा रही है.

अब तक 3000 परिवारों का सर्वे

 स्वयंसेवकों द्वारा तीन हजार से अधिक मास्क निर्मिती कर पुलिस,  सफाई व स्वास्थ्य कर्मियों को आपूर्त किए हैं. उनके द्वारा “वैश्विक कोविड-19 पोस्टर कॉम्पिटिशन”  ऑनलाईन आयोजित की थी. उसे विदेश से भी प्रतिसाद मिला. अब तक 3000 परिवारों का सर्वे कर आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करके दिया है.