केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के घर का घेराव

  • किसान आंदोलन के समर्थन में यूथ कांग्रेस आंदोलन

Loading

पुणे. केन्द्र सरकार द्वारा पास कराए गए कृषि कानून के विरोध में पिछले 17 दिनों से पंजाब के कई किसान संगठन दिल्ली में आंदोलन कर रहे हैं। किसानों द्वारा किए जा रहे इस आंदोलन के प्रति अपना समर्थन जताते हुए पुणे शहर युवक कांग्रेस की ओर से सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Information Broadcasting Minister Prakash Javadekar) के घर के सामने आंदोलन किया गया। इस समय युवक कांग्रेस की ओर से केन्द्र सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की गई और किसान कानून को रद्द करने की मांग की गई।

पुलिस ने हिरासत में लिया

सोमवार को पुणे में हल्की बारिश हो रही थी, लेकिन कार्यकर्ता इस बारिश में भी वहां बैठे रहे और नारेबाजी करते रहे। युवक कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष शिवराज मोरे की अगुवाई में सुबह करीब 11।30 बजे पुणे युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के घर के सामने जुट गए और वहीं पर धरने पर बैठ कर नारेबाजी करने लगे। करीब एक घंटे के बाद कोथरूड पुलिस यहां पहुंची और उन्होंने सभी आंदोलनकारियों को हिरासत में ले  लिया़  इसमें पुणे शहर अध्यक्ष विशाल मलके, पिंपरी चिंचवड़ अध्यक्ष नरेन्द्र बनसोड़े, उपाध्यक्ष सौरभ अमराले सहित सुमीत नवले, इंद्रजीत सालुंखे, निखिल कविश्वर, प्रताप काले, ऋषिकेश साठे, अभिजीत रोकड़े, कुणाल काले, प्रताप शिलिमकर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।