अवैध शराब का अड्डा ध्वस्त

Loading

पिंपरी. अवैध धंधों को ढूंढ-ढूंढ कर तबाह करने में जुटे पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस के सामाजिक सुरक्षा दस्ते ने हिंजवडी परिसर में मुला नदी के किनारे एक अवैध हाथभट्टी शराब का अड्डे को ध्वस्त किया. 

शनिवार की देर रात की गई इस कार्रवाई में दो लोगों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर यहां से पौने 17 लाख रुपए का माल बरामद किया गया. मामला दर्ज किए आरोपियों में बाबू खुब्या राठोड (40) और राम तात्याराव क्षीरसागर (33) शामिल है.

16 लाख 75 हजार 500 रुपए का माल बरामद

सामाजिक सुरक्षा दस्ते के प्रमुख पुलिस निरीक्षक विठ्ठल कुबडे ने इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि हिंजवडी परिसर में पैट्रोलिंग करने के दौरान पुलिस टीम को मुलशी तालुका के माण में मुठा नदी किनारे कुछ लोग अवैध रूप से हाथभट्टी शराब बना रहे हैं. इस जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने रात साढ़े 10 बजे के करीब यहां छापा मारा. तब यहां दो लोग शराब की भट्टी चलाते पाए गए. उन्हें हिरासत में लेकर उनके खिलाफ हिंजवड़ी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने इस छापेमारी में पांच लाख रुपए का 9 हजार लीटर शराब बनाने का.केमिकल, 70 हजार 500 रुपए की 1175 लीटर तैयार शराब, 10 लाख रुपए की एक कार के अलावा मोबाइल फोन, थर्मल जाली आदि 16 लाख 75 हजार 500 रुपए का माल बरामद किया. 

इस पूरी कार्रवाई को पुलिस निरीक्षक विठ्ठल कुबडे, सहायक निरीक्षक अशोक डोंगरे, सहायक फौजदार विजय कांबले, कर्मचारी सुनील शिरसाठ, भगवंता मुठे, नितीन लोंढे, अनिल महाजन, वैष्णवी गावडे, अमोल शिंदे, गणेश करोटे, मारुती करचुंडे, योगेश तिडके के समावेशवाली टीम ने अंजाम दिया.