mumbai corona
File Photo

    Loading

    पुणे. कोरोना महामारी (Corona Epidemic) के बढ़ते संक्रमण के बीच पुणे जिले (Pune District) में बीते 24 घंटे के अंदर 33 मरीजों (Patients) की मौतें (Deaths) दर्ज होने से चिंता बढ़ गई है। इसके बाद जिले में महामारी से मरनेवालों का आंकड़ा साढ़े 9 हजार पार कर गया है। मंगलवार को जिले में कोरोना के 4321 नए मरीज (New Patients) मिले। 

    जिससे संक्रमितों का आंकड़ा 4 लाख 73 हजार 799 तक पहुंच गया है, जिसमें से 4 लाख 24 हजार 274 मरीज अस्पताल से घर लौट गए हैं। फिलहाल अस्पतालों में 40 हजार 15 मरीजों का इलाज जारी है। अब तक 9510 मरीजों की मौत दर्ज हुई है।

    मृत्यु का प्रमाण 2.01 फीसदी हुआ

    पुणे जिले में कोरोना से मृत्यु का प्रमाण 2.01 फीसदी दर्ज हुआ है, जबकि रिकवरी रेट 89.55 फीसदी रह गया है। वहीं पुणे संभाग (पुणे, सातारा, सांगली, सोलापुर, कोल्हापुर) में रिकवरी रेट 90.86 फीसदी और डेथ रेट 2.42 फीसदी दर्ज हुआ है। संभाग में अब तक कुल 45 लाख 71 हजार 590 लोगों की टेस्ट की गई है।उनमें से अब तक 6 लाख 94 हजार 356 संक्रमित पाए गए हैं।उनमें से 6 लाख 30 हजार 889 मरीजों ने महामारी को मात दी है।फिलहाल 46 हजार 642 मरीजों का इलाज जारी है।जबकि अब तक 16 हजार 825 मरीजों की मौत दर्ज हुई है। इसके अलावा सातारा में 133, सोलापुर में 306, सांगली में 230 और कोल्हापुर जिले में 51 नए संक्रमित मरीजों का समावेश है।राहत की बात है कि संभाग में आज कुल 3587 संक्रमित कोरोना मुक्त हुए हैं।इसमें पुणे जिले के 3308, सातारा जिले के 67, सोलापुर जिले के 151, सांगली जिले के 19 और कोल्हापुर जिले के 42 मरीज शामिल हैं।