Pimpri-Chinchwad Navanagar Development Authority

  • महापौर ऊषा ढोरे एवं सभागृह नेता नामदेव ढाके ने राज्य सरकार से की मांग

Loading

पिंपरी. पिंपरी-चिंचवड़ नव नगर विकास प्राधिकरण (Pimpri-Chinchwad New Town Development Authority) के सभी अविकसित भागों को पुणे मेट्रो पोलिटन रीजनल डेवलपमेंट अथॉरिटी (PMRDA) क्षेत्र में शामिल न किया जाए, बल्कि उन्हें मनपा क्षेत्र में शामिल करें। यह मांग महापौर ऊषा ढोरे एवं सभागृह नेता नामदेव ढाके ने राज्य सरकार से की है।

मुख्यमंत्री को भेजा पत्र

इस मांग को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) को भेजे गए पत्र में महापौर ऊषा ढोरे (Mayor Usha Dhore) एवं सभागृह नेता ढाके द्वारा कहा गया है कि प्राधिकरण के विकसित भागों को पिंपरी चिंचवड़ मनपा (Pimpri Chinchwad Municipal Corporation) क्षेत्र में तथा अविकसित भागों को पीएमआरडीए क्षेत्र में शामिल किए जाने को मंजूरी दी गई है।

पिंपरी चिंचवड़ में पहले ही मनपा, पीसीएनटीडीए व एमआईडीसी जैसी तीन संस्थाएं कार्यरत हैं। इन संस्थाओं के माध्यम से फिलहाल सड़क विकास, रेसीडेंशियल एवं नॉन रेसीडेंशियल कंस्ट्रक्शन को परमिशन देने, पानी सप्लाई व बुनियादी सुविधाओं से संबंधित विकास कार्य इन संस्थाओं की ही जिम्मेदारियां हैं। ये तीनों संस्थाएं अपने-अपने तरीके से विकास कार्य नियंत्रित करती हैं। इसके चलते कई प्रोजेक्ट्स के लिए प्रशासकीय अनुमति प्राप्त करने में परेशानी हो जाती है। यदि पिंपरी-चिंचवड़ नव नगर विकास प्राधिकरण के अविकसित भाग पुणे मेट्रो पोलिटन रीजनल डेवलपमेंट अथॉरिटी क्षेत्र में शामिल किए गए तो विकास कार्यों के लिए चौथी संस्था भी तैयार हो जाएगी व अड़चनें और ज्यादा बढ़ जाएंगी।