strike

Loading

पुणे. बिजली कांट्रैक्ट कामगारों की तीनों कंपनियों (महावितरण, महापारेषण व महानिर्मिति) के अधिकारियों के साथ हुई बैठक विफल होने से इन कर्मियों ने 7 जुलाई से बेमियादी काम बंद आंदोलन (हड़ताल) का ऐलान कर दिया. 

कांट्रैक्टकर्मियों के संगठन ‘वीज कंत्राटी कामगार संघटना’ की ओर से बताया गया कि यह काम बंद आंदोलन राज्यव्यापी होगा. कामगार संगठन के पदाधिकारियों व तीनों कंपनियों के अधिकारियों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा हुई. इसमें महावितरण की ओर से डायरेक्टर पवनकुमार गंजु, औद्योगिक संबंध अधिकारी संजय ढोके व ललित गायकवाड़, महापारेषण के निदेशक सुगम गमरे व औद्योगिक संबंध अधिकारी अनंत पाटिल तथा महानिर्मिति कंपनी की ओर से मंता तथा संघटना के अध्यक्ष नीलेश खरात व महासचिव सचिन मेंगाले उपस्थित थे.

कांट्रैक्ट कर्मियों को परमानेंट करने की मांग

संघटना द्वारा कांट्रैक्ट कर्मियों को परमानेंट करने की मांग की जा रही है, लेकिन प्रशासन अब तक किसी भी प्रकार की ठोस भूमिका नहीं ले रहा है. इस संबंध में मुख्यमंत्री, ऊर्जा मंत्री व प्रधान ऊर्जा सचिव को भी पत्र भेजा गया, जिसका जवाब नहीं मिला. इसी वजह से संगठन ने बेमियादी हड़ताल का रास्ता अपना लिया.