Workers not coming to work at the original place

Loading

  • महापालिका कमिश्नर ने दी मंजूरी

पुणे. महापालिका का सुरक्षा विभाग मनपा के सुरक्षा से सम्बंधित काम करता है. कई सारे कर्मी इसके तहत काम करते हैं. मनपा की सुरक्षा इन लोगों के हाथ में होती है. लेकिन मुख्य सुरक्षा अधिकारी को इस विभाग से सम्बंधित निर्णय लेने के अधिकार नहीं थे. जो अब मनपा कमिश्नर द्वारा दिए गए है. अब सुरक्षा अधिकारी स्वतंत्र तरीके से अतिरिक्त आयुक्त के दायरे में काम करेंगे. मनपा कमिश्नर विक्रम कुमार द्वारा यह निर्देश जारी किए गए है.

अतिरिक्त आयुक्त के नियंत्रण में होगा काम

मनपा कमिश्नर के निर्देशानुसार पुणे म्युनिसिपल सर्विसेज (सर्विस एडमिशन एंड क्लासिफिकेशन ऑफ़ सर्विसेज़) रूल्स 2014 को गवर्नमेंट रिज़ॉल्यूशन नंबर 1 द्वारा अनुमोदित किया गया है. प्रशासन का सुरक्षा विभाग एक स्वतंत्र विभाग है और मुख्य सुरक्षा अधिकारी (कक्षा -1) का पद सुरक्षा विभाग का वरिष्ठ स्तर का पद है. सुरक्षा विभाग से छुट्टी की मंजूरी, समय-समय पर पदोन्नति, वेतन निर्धारण, वेतन का भुगतान, विभाग के प्रमुख के रूप में सिफारिश, उसी तरह बिल की मंजूरी, दंड, रिपोर्ट भेजना,  सभी प्रस्तुतियां मुख्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा नियंत्रित की जाती हैं. सुरक्षा विभाग के मुख्य सुरक्षा अधिकारी ने पूरा काम स्वतंत्र रूप से अतिरिक्त आयुक्त के नियंत्रण में सुरक्षा विभाग के प्रमुख के रूप में किया जाना है. इससे अब विभाग के काम में तेजी आएगी.