Jijau Seva Award to Deputy Commissioner of Police Naranvare and Pawar

Loading

पुणे. मराठा सेवा संघ (Maratha Seva Sangh) की ओर से राजमाता जीजाऊ की 423वीं जयंती के अवसर पर ‘जिजाऊ सेवा पुरस्का’ देकर पुलिस (Police) उपायुक्त डॉ. प्रियंका नारनवरे और विशेष शाखा की शिवमती क्रांति पवार को सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर बोलते हुए शहर अध्यक्ष सचिन अडेकर (Sachin Adekar) ने कहा कि मराठा सेवा संघ हर महिला में जिजाऊ को देखता है और इसलिए हम राजमाता जीजाऊ जयंती के अवसर पर समाज की सेवा करते हुए घर के कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को निभाने वाली महिलाओं को सम्मानित करना अपना कर्तव्य समझते हैं। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त डॉ. प्रियंका नारनवरे  ने कहा कि मैं इस पुरस्कार को पाने के लिए मराठा सेवा संघ को धन्यवाद देती हूं। साथ ही जिजाऊ और शिवाजी महाराज के विचार पर आधारित काम करने का प्रयास करूंगी। 

इनकी रही उपस्थिति

इस अवसर पर मराठा सेवा संघ के केंद्रीय पदाधिकारी राजेंद्र कुंजिर, हनुमंत मोटे, मारुति सातपुते, महेश टेले पाटिल, रघुवीर तुपे, देवीदास लोनकर, स्वाति टेले, शोभा लागड़ और ऐश्वर्या लगड़ उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का आयोजन मराठा सेवा संघ के पुणे शहर अध्यक्ष सचिन आडेकर ने किया था।