बेंगलुरु- हज़रत निज़ामुद्दीन के बीच चलेगी किसान रेल स्पेशल

Loading

पुणे. किसान रेल की बढ़ती हुई मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने  बेंगलुरु-हज़रत निजामुद्दीन- बेंगलुरु साप्ताहिक किसान रेल चलाने का निर्णय लिया है. यह पार्सल ट्रेन 19 सितंबर से 20 अक्टूबर तक की अवधि में मिरज, पुणे होकर चलेगी.

पुणे पहुंचने का समय

बेंगलुरु से पार्सल स्पेशल क्रमांक 00625 प्रत्येक शनिवार को 16.45 बजे रवाना होकर अगले दिन रविवार को मिरज 13:10 बजे आएगी और पुणे 19.10 बजे पहुंचेगी. यह ट्रेन  अगले दिन सोमवार को रात 23.45 बजे हज़रत निजामुद्दीन पहुंचेगी. हज़रत निजामुद्दीन से पार्सल स्पेशल क्रमांक 00626 प्रत्येक मंगलवार को सुबह 11.00 बजे रवाना होकर अगले दिन बुधवार 15.45 बजे पुणे, 23.30 बजे मिरज पहुंचेगी और गुरुवार शाम 19.45 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी.

यात्रा के दौरान यहां रुकेगी किसान ट्रेन

पार्सल ट्रेन रास्ते में मैसुरु, हासन, अरसिकेरे,दावणगेरे, हुबली, लोंढा, बेलगावी, मिरज,  पुणे , मनमाड़, भुसावल, इटारसी ,भोपाल ,झांसी,आगरा, मथुरा स्टेशनों पर भी रुकेगी. जिन किसान और व्यापारियों को अपना सामान इस पार्सल ट्रेन में उक्त स्टेशनों के लिए बुक करना हो वह इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.