रिटेल और कृषि के लिए लोन लाइफसाइकल मैनेजमेंट सिस्टम

Loading

  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने किया लॉन्च  

पुणे. सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र अपने डिजिटल फुटप्रिंट्स के संवर्धन के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में एक और कदम उठाया है. बैंक ने पैन इंडिया आधार पर लोन लाइफसाइकल मैनेजमेंट सिस्टम (एलएलएमएस) मॉड्यूल के तहत अपनी रिटेल और कृषि ऋण योजनाओं को लाइव किया है.

हेमन्त टम्टा, कार्यपालक निदेशक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने प्रधान कार्यालय में आयोजित एक समारोह में रिटेल और कृषि योजनाओं के लिए एलएलएमएस मॉड्यूल लॉन्च किया. समारोह में प्रधान कार्यालय के महाप्रबंधक और वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े बैंक के फील्ड पदाधिकारियों ने भी सहभाग लिया.

अपने उद्घाटन भाषण में टम्टा ने उल्लेख किया कि एलएलएमएस परिचालन लागत को कम करेगा, ऋण प्रस्तावों के टर्न अराउंड टाइम को कम करेगा, ऋण मूल्यांकन की गुणवत्ता में संवर्धन करेगा और ग्राहक आउटरीच और परेशानी मुक्त लेंडिंग में वृद्धि करेगा. आगे, ग्राहक अपने ऋण अनुरोध को ऑनलाइन मोड में आरंभ कर सकते हैं और रियल टाइम आधार पर अपने ऋण आवेदन को ट्रैक कर सकते हैं.