File Photo
File Photo

Loading

बारामती. महापारेषण कंपनी के कामथडी 132/33 केवी उपकेंद्र से निकलनेवाले नीरा देवघर 33 केवी उच्च दाब केबल का ब्रेकर मंगलवार 13 अक्टूबर की दोपहर साढे तीन के दौरान खराब हो गया. जिससे इस केबल पर निर्भर रहनेवाले खानापुर और निगुडघर 33 केवी उपकेंद्र की बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई. महापारेषण कंपनी इस खराबी केा दुरूस्त करने का काम युद्ध स्तर पर कर रही है. उनका दावा है कि मध्यरात्रि तक किसी भी परिस्थिति में बिजली सुचारू हो जाएगी.

भोर तहसील में पिछले 2 दिनों से बिजली की कडकडाहट के साथ जोरदार बारिश हो रही है. इसके चलते  बिजली यंत्र में खराबी आ रही है. भोर तहसील के कामथडी में 132/33 केवी अति उच्चदाब बिजली उपकेंद्र से नीरा देवघर 33 केवी केबल से महावितरण के खानापुर और निगुडघर 33 केवी उपकेंद्रों को बिजली आपूर्ति होती है. मंगलवार दोपहर 15.30 के दौरान इस केबल के ब्रेकर में तकनीकी खराबी होने से बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई. महावितरण के इन 2 उपकेंद्रों को नुकसान हुआ. खानापुर और निगुडघर 33 केवी उपकेंद्र से विसगांव खोरे, चालीस गांव खोरे व हिरडस मावल इन इलाकों के लगभग 6600 बिजली ग्राहकों को बिजली आपूर्ति होती है. खराबी के चलते ये इलाके प्रभावित हैं. पुराने ब्रेकर को निकालकर उस जगह पर नया ब्रेकर लगाने का काम युद्ध स्तर पर शुरू है. मंगलवार मध्यरात्रि तक इसे ठीक कर बिजली सुचारू करने का भरोसा एमएसईबी ने जताया है.