death
Representational Pic

  • सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Loading

पिंपरी. मैला शुद्धिकरण केंद्र की टंकी में कूदकर एक युवक द्वारा आत्महत्या किये जाने का मामला शुक्रवार को पिंपरी-चिंचवड़ में सामने आया. पिंपरी-चिंचवड़ मनपा का पिंपरी- चिंचवड़ लिंक रोड पर भाटनगर में मैला शुद्धिकरण केंद्र है. यहां यह घटना घटी है, जोकि केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.जिसमें रवि जानराव नामक युवक टँकी में छलांग लगाता नजर आ रहा है.

यूं तो मनपा के मैला शुद्धिकरण केंद्र में किसी को भी प्रवेश करने की इजाजत नहीं है, मगर रवि वहीं वॉचमैन के रूप में नौकरी करता था, इसलिए जब वह यहां आया तो किसी ने भी उसे नहीं टोका.वह सीधे मैला शुद्धिकरण केंद्र में आया और यहां की टंकी पर चढ़कर उसके पानी में कूद गया.घटना के बाद स्थानीय लोग ने उसे बचाने के लिए दौड़े मगर टंकी के पानी में डूबने से रवि की मौत हो गई.उसने खुदकुशी जैसा कदम क्यों उठाया? इस बारे में पता नहीं चल सका है, मगर पुलिस का कयास है कि घरेलू विवाद में उसने खुदकुशी की होगी.बहरहाल पिंपरी पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है.