Loading

पुणे. कोरोना से संक्रमित होने के बाद डिप्रेशन में आकर एक व्यक्ति द्वारा आत्महत्या करने की दर्दनाक घटना सहकारनगर में घटी है, आत्महत्या करने वाले का नाम संदीप नागनाथ भोसले (45) है. इस मामले में सहकार नगर पुलिस स्टेशन में आकस्मात मृत्यु का केस दर्ज किया गया है.

पुलिस के अनुसार, संदीप के पिता कोरोना संक्रमण हो गए थे और इसमें उनकी मौत हो गई. पिता की मौत के बाद से वह डिप्रेशन में था. संदीप को भी कोरोना का संक्रमण हो गया था, लेकिन वह ठीक होकर घर आ गया था. डॉक्टरों ने उसे घर पर ही क्वारंटाइन होने के लिए कहा था. वह पिछले कई दिनों से ओंकार सोसायटी में अकेला ही था. पत्नी और दोनों बच्चों को उसने अपने पिता के घर भेज दिया था. 

पुलिस कर रही मामले की जांच

संदीप का भाई सुबह नाश्ता लेकर आया, तब जाकर संदीप द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना सामने आई. उसने सहकार नगर पुलिस को कहा कि उसने डिप्रेशन में आकर आत्महत्या की होगी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.