mara mari
File Pic

Loading

सातारा. पुणे-मुंबई हाईवे पर सातारा के एक पेट्रोलपंप में वहां के मैनेजर और कर्मचारी समेत 2 लोगों से मारपीट करते हुए लूटपाट किये जाने की वारदात देर रात हुई है. बताया जा रहा है कि लूटेरे 6 की संख्या में थे. पेट्रोल पंप पर पहुंचे लुटेरों ने एक कर्मचारी और मैनेजर की बुरी तरह पिटाई की 27 हजार रुपए नगद और 12 हजार के 2 मोबाइल फोन लूट कर ले गए हैं. लूट की यह पूरी वारदात पंप पर लगे हुए सीसीटीवी में कैद हो गई है.

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

सातारा पुलिस के अनुसार, सोमवार रात एक से दो बजे के बीच शिवड़े तालुका के कराड में हुई इस वारदात के दौरान सभी आरोपियों ने चेहरे पर मास्क और कपड़ा बांधा हुआ था. हालांकि, उनकी हरकतें सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं. इसके वीडियो फुटेज में एक दो लूटेरों के चेहरे नजर आ रहे हैं. जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी बाइक में पेट्रोल भरवाने के बहाने यहां आए थे और कार्ड स्वैपिंग के बहाने मैनेजर के केबिन में घुसे. आरोपियों ने अपनी दोनों बाइक का टैंक फुल करवाया था. इससे पहले की कर्मचारी कुछ समझ पाता उन्होंने स्वैपिंग मशीन से ही उसकी पिटाई शुरू कर दी. मशीन से पंपकर्मी सचिन पवार के सिर में चोटें आईं हैं. वहीं पंप के मैनेजर के चेहरे पर भी चोट लगी है. दोनों की तहरीर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने लूट और मारपीट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं.