मनपा ने बंद किए 10 कोविड सेंटर

  • कई दिनों से कोरोना के मामले शहर में घटे
  • अतिरिक्त आयुक्त रूबल अग्रवाल की जानकारी

Loading

पुणे. शहर में कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए महापालिका प्रशासन की ओर से सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में कोविड सेंटर के साथ ही आयसोलेशन कक्ष का निर्माण किया गया है. विगत कई दिनों से कोरोना बाधित होने का प्रमाण कम हो गया है. जिसके चलते प्रशासन द्वारा इसमें से 10 कोविड सेंटर बंद करने का फैसला लिया गया है. साथ ही यहां के कर्मियों को अपने पहले की जगहों पर काम करने के निर्देश दिए गए हैं. अतिरिक्त आयुक्त रूबल अग्रवाल द्वारा हाल ही में यह निर्देश जारी किए गए हैं. 

सभी क्षेत्रीय कार्यालयों के दायरे में बने हैं कोविड सेंटर 

महापालिका प्रशासन के अनुसार जिन इलाको में कोरोना बाधित ज्यादा मरीज नजर आए हैं, ऐसे प्रमुख सभी क्षेत्रीय कार्यालयों के दायरे में हेल्थ सेंटर बनाये गए हैं. इसमें भी मनपा प्रशासन द्वारा 3 कैटोगरी की गई है. इसमें 31 ccc फ्लू क्लिनिक यानी कोविड केयर सेंटर जिसमें, 11560 बेड्स, 8 तीव्र बीमारी उपचार केंद्र जिसमे 2529 बेड्स और 3 अतितीव्र बीमारी उपचार केंद्र जिसमें 597 बेड्स का समावेश है. कोरोना संक्रमितों की तादाद बढ़ने की वजह से कोविड सेंटर की भी संख्या बढ़ाने का फैसला मनपा प्रशासन ने लिया था. इस बीच, अब शहर के प्रमुख कोविड केयर सेंटर का पूरी तरह से इस्तेमाल करने के लिए मनपा अतिरिक्त आयुक्त द्वारा 6 नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई थी. उन्हें  प्रति दिन सेंटर का दौरा करने के साथ ही उसका पूरी क्षमता से इस्तेमाल करना होता था. खास तौर से जो 6 प्रमुख सेंटर हैं उसके लिए सहायक स्वास्थ्य अधिकारियों को नोडल अधिकारियों के तौर पर नियुक्त किया गया था. इस बीच विगत कई दिनों से कोरोना बाधित होने का प्रमाण कम हो गया है. जिसके चलते प्रशासन द्वारा इसमें से 10 कोविड सेंटर बंद करने का फैसला लिया गया है. साथ ही यहां के कर्मियों को अपने पहले की जगहों पर काम करने के निर्देश दिए गए हैं. अतिरिक्त आयुक्त रूबल अग्रवाल द्वारा हाल ही में यह निर्देश जारी किए गए. 

 बंद किए गए कोविड सेंटर 

  1. निकमार , बालेवाडी , पुणे
  2. मराठवाडा मित्र मंडल  कॉलेज वसतिगृह , कर्वेनगर, पुणे
  3. एस.एम.जोशी हडपसर, पुणे
  4. ट्रिनीटी कॉलेज वसतिगृह, कोंढवा सासवड रोड, पुणे
  5. आनंद ऋषि स्कूल, नगररोड, पुणे
  6. पोकले स्कूल , धायरी , पुणे
  7. मुक्तांगण स्कूल, पुणे
  8. अंध-अपंग संस्था, वानवडी, पुणे
  9. टिलेकरनगर होस्टेल, कोंढवा, पुणे
  10. हाजी गुलाम आजम एजुकेशन ट्रस्ट, कैम्प