मंगलवार पेठ मेट्रो स्टेशन को मावला पगड़ी का लुक!

  • टेक्ला सॉफ्टवेयर ने डिजाइन किया

Loading

पुणे. पुणे मेट्रो के मंगलवार पेठ स्टेशन (Mangalwar peth metro station) का  काम पूरा होने पर इस स्टेशन को मावला पगड़ी का लुक दिया जाएगा। इसका पूरा श्रेय कॉन्स्ट्रक्टेबल बीआइएम सॉफ्टवेयर (BIM Software) को जाता है। जिसने टेक्ला सॉफ्टवेयर को यह काम दिया। इससे पचास प्रतिशत समय की बचत हुई।

वनाज से रामवाडी मार्ग के सात स्टेशनों में एक

पुणे मेट्रो (Pune Metro) के वनाज से रामवाडी मार्ग के  सात उन्नत स्टेशनों में से मंगलवार पेठ एक है। इस मार्ग के सभी स्टेशनों को शहर की सांस्कृतिक विरासत के जतन के लिए अद्वितीय व आइकॉनिक स्वरूप दिया जाएगा। मावला पगडी’ की प्रेरणा से मंगलवार पेठ मेट्रो स्टेशन डिजाइन किया गया है। पगडी सम्मान का प्रतीक है। यह महाराष्ट्रीयन संस्कृति का अहम भाग है। कम समय में कंपनी ने टेक्ला के क्लाऊड के सहयोग का फायदा लिया व केवल 20 दिनों में यह  प्रोजेक्ट पूरा किया।

व्रजेश लाड, टीम लीडर, टेलजी प्रोजेक्ट ने कहा कि केंद्र सरकार ने देश के सभी अहम प्रकल्प के लिए बीआइएम को आदेश दिया है। स्ट्रक्चर को ध्यान में रखते हुए अचूक व रचनात्मक मॉडेल के लिए हम केवल टेक्ला पर भरोसा कर सकते हैं।