10.63 लाख की एमडी जब्त, 2 गिरफ्तार

Loading

पुणे. पैट्रोलिंग के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में पाए गए कार सवार 2 लोगों के पास से 10.63 लाख की मैफेड्रॉन ड्रग्स (एमडी) बरामद हुई है.पुणे के कात्रज चौक में जयवंत शिक्षण प्रसारक मंडल की बिल्डिंग के सामने यह कार्रवाई की गई. कार में सवार विसारत अली सनाउल्ला (32) और ब्रिजेश उपेंद्र शर्मा (38) को गिरफ्तार किया गया है.

इस बारे में क्राइम ब्रांच के नशीले पदार्थ और फिरौती विरोधी दस्ते (पूर्व विभाग) के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय टिकोले ने जानकारी देते हुए बताया कि गत रात उनकी टीम कात्रज इलाके में पैट्रोलिंग कर रही थी.तब कात्रज चौक में जयवंत शिक्षण प्रसारक मंडल की बिल्डिंग के सामने स्विफ्ट डिजायर कार में 2 लोग संदिग्ध हालात में नजर आए.उन्हें रोककर तलाशी लेने पर उनके पास से 212.600 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुई. इसकी कीमत 10 लाख 63 हजार रुपए बताई जा रही है.

2 मोबाइल फोन भी किया गया जब्त

ड्रग्स के साथ 2 मोबाइल फोन और कार कुल 15 लाख 70 हजार रुपए का माल इस कार्रवाई में जब्त किए गए. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.इस कार्रवाई को वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय टिकोले, सहायक निरीक्षक निरीक्षक बापु रायकर, कर्मचारी राहुल जोशी, शिवाजी राहिगुडे, प्रशांत बोमादंडी, मनोज सालुंके, संतोष जाचक, विशाल शिंदे, चेतन गायकवाड, विशाल दलवी, चेतन शिरोलकर, अमित छडीदार, योगेश मोहिते के समावेश वाली टीम ने अंजाम दिया.