Out of 61 reports sent to Pune, 24 patients were negative

Loading

  •  संभाग में मिले 4405 नए मरीज

पुणे. महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच पुणे संभाग (पुणे, सातारा, सांगली, सोलापुर, कोल्हापुर जिलों) से एक राहत भरी खबर आयी है. पुणे संभाग में संक्रमितों की संख्या भले डेढ़ लाख पार कर गई हो मगर रिकवरी रेट में लगातार सुधार आ रहा है. आंकड़ों की मानें तो पूरे संभाग में अब तक एक लाख चार हजार 250 मरीजों ने महामारी को मात दी है. संभाग में गत 24 घंटे के भीतर महामारी के 4405 नए मरीज मिले हैं. इसमें अकेले पुणे जिले के 2997 नए मरीज शामिल हैं. फिलहाल पूरे संभाग के अस्पतालों में 42 हजार 594 मरीजों का इलाज जारी है. अब तक 3901 मरीजों की मौत हुई है.

7.42 लाख से अधिक मरीजों की हुई टेस्ट

पुणे के डिविजनल कमिश्नर सौरभ राव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पुणे संभाग में आज तक कुल 7 लाख 42 हजार 25 मरीजों की कोविड टेस्ट की गई जिसमें से 1 लाख 50  हजार 745 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. संभाग का रिकवरी रेट 69.16 फीसदी और डेथ रेट यानी मृत्यु का प्रमाण 2.59 फीसदी है. महामारी का हॉटस्पॉट बने पुणे जिले में रिकवरी रेट में लगातार सुधार आ रहा है. जिले में बीते 24 घंटे के भीतर जिले में 2997 नए मरीज मिले हैं. इसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख 15 हजार 128 तक पहुंच गया है. इसमें से 86 हजार 817 संक्रमितों ने महामारी को मात दी है. पुणे जिले का रिकवरी रेट 75.41 फीसदी और डेथ रेट 2.28 फीसदी आंका गया है. फिलहाल अस्पतालों में दाखिल 25 हजार 692 मरीजों इलाज जारी है. अब तक 2619 मरीज महामारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चूके हैं.

कोल्हापुर में 537 और सोलापुर में 404 मरीज

पुणे के बाद आज कोल्हापुर जिले में सर्वाधिक 537 नए मरीज मिलने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या 12 हजार 258 हो गई है. इसमें से 341 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 4990 मरीज अस्पताल से घर लौट चुके हैं. फिलहाल 6927 मरीजों का इलाज चल रहा है. सोलापुर जिले में 404 मरीज मिलने के बाद जिले में मरीजों की संख्या 12 हजार 51 हो गई है. इसमें से 7858 को अस्पतालों से डिस्चार्ज मिल गया है जबकि 578 की मौत हो चुकी है. यहां 3615 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है. सातारा जिले में आज 286 मरीज मिले हैं. इसके बाद जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 6225 हो गया है. इसमें से 2893 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. जबकि 197 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल 3135 संक्रमित मरीजों का इलाज जारी है. 

सांगली जिले में 181 नए मरीज मिले

सांगली जिले में आज 181 नए मरीज मिलने के बाद जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 5083 हो गया है. हालांकि इसमें से 1692 इलाज के बाद घर लौट गए हैं जबकि 166 मरीजों की मौत हो गई है. फिलहाल 3225 मरीजों का इलाज चल रहा है.