train

Loading

पुणे. लॉकडाउन के दौरान पुणे में फंसे दूसरे जिलों और राज्यों के प्रवासी मजदूर, विद्यार्थियों और सैलानियों को उनके ग्रामगृह भेजने के लिहाज से पुणे संभाग से कुल 154 विशेष श्रमिक ट्रेनें रवाना की गई हैं. अब तक कुल 2 लाख 5 हजार 684 प्रवासी अपने ग्रामगृह लौट चुके हैं.

इसमें मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, तामिलनाडु, राजस्थान, बिहार,  हिमाचल, झारखंड, छत्तीसगड़, जम्मू-कश्मीर, मणिपुर, आसाम, ओडिसा, पश्चिम बंगाल व मिजोराम राज्यों के प्रवासी मजदूर शामिल थे.

सर्वाधिक ट्रेनें उत्तर प्रदेश भेजी गई

पुणे के संभागीय आयुक्त डॉ दीपक म्हैसेकर ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पुणे संभाग यानी पुणे, सातारा, सांगली, कोल्हापुर, सोलापुर जिलों से अब तक कुल 154 विशेष श्रमिक ट्रेनें प्रवासी मजदूरों को उनके ग्रामगृह छोड़ने के लिए रवाना की गई हैं. इसमें सबसे ज्यादा 62 ट्रेनें उत्तर प्रदेश के लिए छोड़ी गई हैं. इसके अलावा बिहार के लिए 36, मध्यप्रदेश के लिए 15, उत्तराखंड, ओरिसा, तामिलनाडू के लिए 2- 2, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के लिए 5-5,  हिमाचल प्रदेश, आसाम, मणिपुर, मिजोरम, जम्मू कश्मीर के लिए 1- 1, झारखंड के लिए 8, पश्चिम बंगाल के लिए 12 ट्रेनें चलाई गई हैं.