corona

Loading

पुणे. महामारी कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच पुणे जिले में मरीजों के ठीक होने यानी रिकवरी रेट में सुधार हो रहा है. रविवार को जहां संक्रमितों का आंकड़ा 2 लाख 48 हजार 501 तक पहुंच गया है. वहीं 2 लाख 344 मरीज कोरोना को मात देकर अस्पताल से घर लौटने में सफल रहे हैं. इसके बाद पुणे जिले में महामारी का रिकवरी रेट बढ़कर 80.62 फीसदी हो गया है.

जिले में बीते 24 घण्टे के भीतर 3985 नए मरीज मिले हैं. फिलहाल जिले के अस्पतालों में दाखिल 42 हजार 639 मरीजों इलाज जारी है. अब तक 5518 मरीज महामारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चूके हैं. जिले में कोरोना से मृत्यु का प्रमाण 2.22 फीसदी है.

संभाग में मिले 7013 नए मरीज

पुणे के डिविजनल कमिश्नर सौरभ राव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पुणे संभाग (पुणे, सातारा, सांगली, सोलापुर, कोल्हापुर जिलों) में गत 24 घंटे के भीतर महामारी के 7013 नए मरीज मिले हैं. इसमें अकेले पुणे जिले के 3985 नए मरीज शामिल हैं. पूरे संभाग में संक्रमितों की संख्या तीन लाख 72 हजार 984 तक पहुंच गई है. हालांकि उनमें से दो लाख 84 हजार 581 मरीजों ने महामारी को मात दी है. फिलहाल 78 हजार 751 मरीजों का इलाज जारी है. अब तक 9652 मरीजों की मौत हुई है. पूरे संभाग का रिकवरी रेट 76.30 फीसदी और डेथ रेट 2.59 फीसदी दर्ज हुआ है. पुणे संभाग में आज तक कुल 16 लाख 26 हजार 612 मरीजों की कोविड टेस्ट की गई, जिसमें से तीन लाख 72  हजार 984 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है.

सातारा में मिले 962 नए मरीज

पुणे के बाद आज सातारा जिले में आज सर्वाधिक 962 नए मरीज मिले हैं. इसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 29 हजार 115 हो गया है. इसमें से 19 हजार 886 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. जबकि 828 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल 8421 संक्रमित मरीजों का इलाज जारी है.

  • सांगली में आज 830 नए मरीज मिलने के बाद जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 28 हजार 521 हो गया है. हालांकि इसमें से 17 हजार 633 मरीज इलाज के बाद घर लौट गए हैं जबकि 1070 मरीजों की मौत हो गई है. फिलहाल 9818 मरीजों का इलाज चल रहा है.
  •  कोल्हापुर में आज नए से 715 मरीज मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या 38 हजार 645 हो गई है. इसमें से 1221 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 27 हजार 185 मरीज अस्पताल से घर लौट चुके हैं. फिलहाल 10 हजार 239 मरीजों का इलाज चल रहा है.
  • सोलापुर में आज 521 नए मरीज मिलने के बाद जिले में मरीजों की संख्या 28 हजार 202 हो गई है. इसमें से 19 हजार 553 को अस्पतालों से डिस्चार्ज मिल गया है जबकि 1015 की मौत हो चुकी है. जिले के अस्पतालों में फिलहाल 7634 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है.