Representative Image
Representative Image

    Loading

    पिंपरी. कोरोना (Corona) के प्रकोप के बीच पिंपरी-चिंचवड़ (Pimpri-Chinchwad) से राहत की खबर आई है जहां अब तक दो लाख से ज्यादा लोगों ने इस महामारी को मात दी है। शनिवार तक जहां शहर में संक्रमितों का आंकड़ा दो लाख 28 हजार 203 तक पहुंचा, वहीं दो लाख दो हजार 552 लोग कोरोना मुक्त हुए हैं। अब तक इस महामारी से 3298 लोगों की मौत हो चुकी है। बीते 24 घँटों में जहां 2131 नए मरीज (New Patients) मिले, वहीं 1919 मरीज कोरोना मुक्त होकर अस्पताल से घर भी लौट गए हैं। हालांकि इन्हीं 24 घँटे में शहर में 64 मौतें (Deaths) दर्ज हुई हैं। इसमें दूसरे शहर, जिले, तालुका से यहां इलाज के लिए आए 24 मरीज भी शामिल हैं। 

    पिंपरी-चिंचवड़ मनपा द्वारा जारी किए गए बयान के मुताबिक, शनिवार को कोरोना की चपेट में आकर पिंपरी-चिंचवड़ की 10 महिलाओं समेत 40 मरीजों की मौत हुई है। शहर में इस महामारी से अब तक 3298 मौत दर्ज हुई है। इसके अलावा दूसरे शहर, जिला, तालुका से इलाज के यहां आए 1678 मरीजों की भी मौत हुई है। फिलहाल शहर के अस्पतालों में कुल 6933 मरीजों का इलाज जारी है। इसके अलावा 15 हजार 420 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। शहर में कुल 2047 गैर पिंपरी-चिंचवड़वासी संक्रमितों का इलाज चल रहा है। वहीं पुणे के अस्पतालों में पिंपरी चिंचवड़ के 139 मरीजों का इलाज जारी है। 

    अब तक 4 लाख 28 हजार 592 लोगों को लगा टीका 

    पिंपरी-चिंचवड़ में अब तक 11 लाख 51 हजार 800 लोगों की कोविड टेस्ट की गई है। इसमें से 2 लाख 28 हजार 203 लोगों की कोविड टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है जिसमें से दो लाख 2 हजार 552 संक्रमित कोरोना मुक्त होकर अस्पताल से घर लौट चुके हैं। उनके अलावा 13 हजार 945 ऐसे संक्रमित भी कोरोना मुक्त हुए हैं जो दूसरे शहर, जिला या तालुका के रहवासी थे और पिंपरी-चिंचवड़ में अपना इलाज करवा रहे थे। अब तक कुल 9 लाख 12 हजार 234 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है, जबकि 4258 रिपोर्ट्स मिलनी बाकी है। कोरोना प्रतिबंध टीकाकरण मुहिम के तहत अब तक 4 लाख 28 हजार 592 लोगों को टीका लगाया गया है।