corona

Loading

  • अब तक 20 लाख 26 हजार 172 लोगों की टेस्ट

पुणे. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच मंगलवार को पुणे संभाग में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा साढ़े चार लाख पार कर गया है. पुणे संभाग में अब तक 20 लाख 26 हजार 172 लोगों की टेस्ट की गई जिसमें से कुल 4 लाख 57 हजार 775 संक्रमित पाए गए हैं. उनमें से 3 लाख 85 हजार 985 मरीजों ने महामारी को मात दी है. फिलहाल 59 हजार 519 मरीजों का इलाज जारी है, वहीं अब तक 12 हजार 271 मरीजों की मौत हुई है. आज पुणे संभाग का रिकवरी रेट 84.32 और डेथ रेट 2.68 फीसदी दर्ज हुआ है.

जिले में मिले 2805 नए मरीज

पुणे जिले में बीते 24 घण्टे के भीतर 2805 नए मरीज मिलने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या दो लाख 96 हजार 990 हो गई है. हालांकि इसमें से दो लाख 56 हजार 485 मरीज कोरोना को मात देकर अस्पताल से घर लौटने में सफल रहे हैं. इसके बाद पुणे जिले में महामारी का रिकवरी रेट बढ़कर 86.36 फीसद हो गया है.वर्तमान में पुणे जिले के अस्पतालों में दाखिल 33 हजार 691 मरीजों इलाज जारी है.अब तक 6814 मरीज महामारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चूके हैं.जिले में कोरोना से मृत्यु का प्रमाण 2.29 फीसदी है.

एक दिन में 5046 लोग हुए कोरोना मुक्त

पुणे के डिविजनल कमिश्नर सौरभ राव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पूरे पुणे संभाग (पुणे, सातारा, सांगली, सोलापुर, कोल्हापुर जिलों) में इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर लौटने का प्रमाण बढ़ रहा है. बुधवार को पुणे संभाग में 5046 मरीजों ने कोरोना को मात देने में सफलता पायी है. इसमें पुणे जिले के सर्वाधिक 2880, कोल्हापुर जिले के 785, सांगली जिले के 583, सातारा जिले के 476, सोलापुर जिले के 322 मरीज शामिल हैं. गत 24 घँटे के भीतर पुणे संभाग में महामारी के 3830 नए मरीज मिले हैं.इसमें अकेले पुणे जिले के 1739 मरीज शामिल हैं.

 सांगली में मिले 358 नए मरीज

पुणे के बाद आज सांगली जिले में सर्वाधिक 358 नए मरीज मिले हैं. इसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 39 हजार 518 हो गया है. इसमें से 32 हजार 544 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं.जबकि 1460 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल 5514 मरीजों का इलाज जारी है. सातारा में आज 312 नए मरीज मिलने के बाद जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 39 हजार 757 हो गया है. हालांकि इसमें से 31 हजार 229 मरीज इलाज के बाद घर लौट गए हैं, जबकि 1273 मरीजों की मौत हो गई है. फिलहाल 7255 मरीजों का इलाज जारी है.

कोल्हापुर में डेढ़ हजार से ज्यादा मौत दर्ज

कोल्हापुर में आज 218 नए मरीज मिलने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 46 हजार 86 हो गई है. इसमें से 1502 मरीजों की मौत हो चुकी है.यहां अब तक 37 हजार 293 मरीज अस्पताल से घर लौट चुके हैं. फिलहाल 7291 मरीजों का इलाज चल रहा है. सोलापुर में आज 183 नए मरीज मिलने के बाद जिले में मरीजों की संख्या 35 हजार 424 हो गई है.इसमें से 28 हजार 434 को अस्पतालों से डिस्चार्ज मिल गया है जबकि 1222 की मौत हो चुकी है.जिले के अस्पतालों में फिलहाल 5768 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है.