Fake Covid-19 Test Scam : Two officers of Uttarakhand suspended in case of Corona fake test scam during Kumbh Mela
Representative Image

Loading

  • 14,553 में पुणे के 10,431 एक्टिव मरीज शामिल

पुणे. पुणे जिले में कोरोना का प्रकोप कहीं थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते 24 घंटे के भीतर जिले में 1727 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके साथ ही दिनभर में 31 मरीजों की मौत हुई है. मंगलवार तक जिले में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 41 हजार 122 कुल संक्रमितों में से 25 हजार 457 मरीज कोरोना से मुक्त हुए हैं.  जिले के विविध अस्पतालों में 14 हजार 553 मरीजों का इलाज जारी है. इसमें सर्वाधिक 10 हजार 431 मरीज पुणे मनपा क्षेत्र के हैं. इसके अलावा पिंपरी चिंचवड मनपा क्षेत्र के 3001 व पुणे कॅन्टोंन्मेंट क्षेत्र के 79, खडकी विभाग के 46, ग्रामीण क्षेत्र के 919, जिल्हा शल्य चिकित्सक के पास एडमिट 77 मरीजों का समावेश है.

पुणे के डिविजनल कमिश्नर डॉ. दीपक म्हैसेकर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, जिले में कोरोना से मरनेवालों का आंकड़ा 1112 हो गया है. इसमें पुणे मनपा क्षेत्र के 869, पिंपरी-चिंचवड मनपा क्षेत्र के 128 व पुणे कॅन्टोंन्मेंट क्षेत्र के 27, खडकी विभाग के 18, ग्रामीण क्षेत्र के 47, जिल्हा शल्य चिकित्सक के पास एडमिट 23 मरीज शामिल हैं. अस्पतालों में दाखिल कुल मरीजों में से 456 मरीजों की हालत नाजुक बताई जा रही है. पुणे जिले में कल की तुलना से कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने का प्रमाण घटकर 61.91 फीसदी हो गया है. हालांकि मृत्यु का प्रमाण 2.70 फीसदी पर आ गया है.

624 मरीजों की तबियत गंभीर

पुणे संभाग (पुणे, सातारा, सांगली, सोलापुर, कोल्हापुर जिला) में आज महामारी के 2050 नए मरीज मिले हैं. संभाग में आज मिले मरीजों के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 49 हजार 187 हो गई है, हालांकि इसमें से 30 हजार 27 मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से घर लौट गए हैं. जबकि 1567 मौतें दर्ज हुई हैं. फिलहाल अस्पतालों में दाखिल 17 हजार 593 में से 624 मरीजों की तबियत गंभीर बताई गई है.

  • पुणे के बाद आज सोलापुर जिले में सर्वाधिक 137 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या 4236 हो गई है. इसमें से 342 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 2307 मरीज अस्पताल से घर लौट चुके हैं. फिलहाल 1587 मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
  • 91 नए मरीज मिलने के बाद सातारा में संक्रमितों की संख्या 1843 हो गई है, जिसमें से 1066 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौट गए हैं. जबकि 66 मरीजों की मौत हो गई है. फिलहाल जिले में 711 संक्रमितों का इलाज जारी है.
  •  सांगली जिले में आज 32 नए मरीज मिले हैं. इसके बाद जिले में मरीजों की संख्या 671 हो गई है. इसमें से 338 को अस्पतालों से डिस्चार्ज मिल गया है जबकि 19 की मौत हो चुकी है. यहां 302 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है. 
  • कोल्हापुर जिले में आज 63 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 1315 हो गया है. हालांकि इसमें से 859 इलाज के बाद घर लौट गए हैं जबकि 28 मरीजों की मौत हो गई है. फिलहाल 428 मरीजों का इलाज चल रहा है.