बिजली चोरों के खिलाफ महावितरण की कार्रवाई

  • भोसरी में 47 जगहों पर हुई बिजली चोरी

Loading

पुणे. महावितरण की ओर से की गई कार्रवाई में बुधवार 25 नवम्बर को करीब 47 जगहों पर बिजली चोरी पकड़ी. इस कार्रवाई में दोषियों के खिलाफ भारतीय बिजली कानून 2003 की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है.

भोसरी के इंद्रायणी नगर परिसर में करीब 80 टीनशेड बनाए गए हैं. इन शेड में औद्योगिक कारणों के लिए बिजली का इस्तेमाल किया जा रहा है. लेकिन शेड में बिजली का अवैध इस्तेमाल होने की जानकारी महावितरण को मिली. इसके बाद महावितरण के सुरक्षा और कार्यान्वयन विभाग के अधिकारियों ने बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की. इस कार्रवाई के लिए कुल 19 दस्ते तैयार किए गए, जिसमें महावितरण के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में इस टीम में 75 अभियंता और कर्मचारी शामिल थे.

पुलिस की मदद से बुधवार को सुबह 11 बजे इंद्रायणी नगर में स्थित टीनशेड में बिजली कनेक्शन की जांच की गई. इसमें कुल 47 शेड में बिजली चोरी के मामले उजागर हुए. दोपहर 3 बजे तक यह कार्रवाई जारी रही. इस समय बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ बिजली कानून 2003 की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.