तलेगांव में ‘मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी’ मुहिम की शुरुआत

Loading

पिंपरी. महामारी कोरोना का संक्रमण रोकने और मृत्यु दर कम करने के लिहाज से राज्य सरकार ने ‘मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी’ नामक स्वास्थ्य मुहिम शुरू की है. इसके तहत घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है. पिंपरी-चिंचवड़ से सटे तलेगांव दाभाड़े शहर में भी यह मुहिम चलाई जा रही है. इसकी शुरुआत मावल विधानसभा चुनाव क्षेत्र से राष्ट्रवादी कांग्रेस के विधायक सुनील शेलके ने की.

तलेगांव दाभाड़े में इस मुहिम के पहले चरण में नियोजनबद्ध तरीके से लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई. इस मुहिम में प्रांत, तहसीलदार, सरकारी अधिकारी, कर्मचारी, नगरपरिषद के अधिकारी, कर्मचारी, आरोग्य कर्मचारी, डॉक्टर्स, नर्सेस, पुलिस पाटील, आशाताई वर्कर्स, अंगणवाडी सेविका, सामाजिक स्वयंसेवी संस्था व अन्य घटकों ने सामाजिक दायित्व के तौर पर हिस्सा लेकर मुहिम को सफल बनाया. विधायक शेलके ने सभी का आभार जताया. विधायक ने शहरवासियों से अपील की है कि इस मुहिम में जिनकी जांच नहीं हुई है या जिन्हें दोबारा जांच करानी है वे संत ज्ञानेश्वर स्कूल क्रमांक 6 और थोर समाजसेवक नथूभाऊ भेगडे पाटील स्कूल में शनिवार की सुबह नौ से शाम 5 बजे तक स्वास्थ्य जांच करा सकते हैं.