‘मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी’ सर्वे में मिले कोविड के 47 मरीज

Loading

  • सवा दो लाख लोगों की हुई जांच
  • डाइबिटीज के 1322 और हाई ब्लड प्रेशर के 1541 मरीज भी मिले

पिंपरी. महामारी कोरोना का मृत्यु दर कम करने के लिए ‘मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी’ योजना के तहत घर-घर जाकर लोगों की जांच की जा रही है. पिंपरी-चिंचवड शहर में गत 5 दिन में 72 हजार 379 घरों के 2 लाख 25 हजार 823 लोगों की जांच की गई. इसमें महामारी कोरोना के 47 नए मरीज मिले हैं. कोरोना के अलावा डायबिटीज के 1322, हाई ब्लड प्रेशर के 1541 और अन्य बीमारियों से ग्रस्त 60 मरीज पाए गए हैं. सारी और आईएलआई के 110 मरीज मिले हैं उनकी भी कोविड टेस्ट की जा रही है.

2 चरणों में किया जाएगा सर्वे

शहर में कोविड मुक्त महाराष्ट्र योजना के तहत चलाये जा रहे ‘मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी’ अभियान की शुरुआत 18 सितंबर से की गई है. मनपा द्वारा 15 सितंबर से 10 अक्टूबर और 14 अक्टूबर से 24 अक्टूबर ऐसे 2 चरणों में यह सर्वेक्षण किया जा रहा है. इसके तहत शहर के 24 लाख 76 हजार 483 लोगों का सर्वेक्षण किया जाएगा. इसमें 2165 स्वयंसेवकों की मदद ली जा रही है. इसके लिए 709 टीमें गठित की गई है. जोकि 6 से 7 लाख घरों तक पहुंच कर लोगों के स्वास्थ्य की जांच करेगी.

 घर-घर जा कर की जा रही पूछताछ

मनपा के अतिरिक्त आयुक्त संतोष पाटिल ने इस अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि इस सर्वे में घर-घर जाकर लोगों की बीमारियां जांच कर कोविड सदृश्य लोगों को फीवर क्लिनिक में संदर्भित किया जाएगा. गत 5 दिनों में 72 हजार 379 घरों का सर्वे किया गया. कुल दो लाख 25 हजार 823 लोगों की जांच की गई. इसमें महामारी कोरोना के 47 नए मरीज मिले हैं. इस महामारी के अलावा डायबिटीज के 1322, हाई ब्लड प्रेशर के 1541 और अन्य बीमारियों से ग्रस्त 60 मरीज पाए गए हैं. साथ ही सारी और आईएलआई के 110 मरीज मिले हैं.