नवभारत इम्पैक्ट : मुख्य स्वच्छतागृह का ताला खोला

  • स्वास्थ्य विभाग के स्वच्छतागृह का मामला

Loading

पुणे. कोरोना के संकट से निपटने के लिए महापालिका स्वास्थ्य विभाग में सरकार के अधिकारियों की नियुक्ति की जा रही है. हाल ही में मनपा में नए स्वास्थ्य प्रमुख लाए गए हैं, लेकिन वह अपने विभाग के कर्मियों के स्वास्थ्य का ख्याल करने की बजाए खुद के सेहत की चिंता करने में व्यस्त नजर आ रहे हैं. आते ही उन्होंने विभाग के मुख्य स्वच्छतागृह पर ताला लगा दिया. सिर्फ खुद के लिए उसका इस्तेमाल कर रहे थे. इससे विभाग के कर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. यह मामला ‘नवभारत’ ने उजागर किया था. आलोचना होने के बाद आख़िरकार स्वास्थ्य विभाग प्रमुख ने यह ताला खोल दिया है.

कर्मियों में ख़ुशी की लहर

गौरतलब है कि डॉ रामचंद्र हंकारे की बदली के बाद राज्य सरकार द्वारा महापालिका के लिए ड़ॉ आशीष भारती के रूप में नया स्वास्थ्य प्रमुख दिया है. देश भर में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज पुणे में हैं. इस पर काबू पाने के लिए सरकार द्वारा यह अधिकारी दिया गया है, लेकिन आते ही उन्होंने अपने प्रताप दिखाना शुरू किया है. वह अपने विभाग के कर्मियों के स्वास्थ्य का ख्याल करने के बजाए खुद के सेहत की चिंता करने में व्यस्त नजर आ रहे हैं. आते ही उन्होंने विभाग के मुख्य स्वच्छतागृह पर ताला लगा दिया. विगत 8 दिनों इसे ताला लगाया गया था. सिर्फ खुद के लिए उसका इस्तेमाल कर रहे थे. इससे विभाग के कर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था क्योंकि विभाग में हजारो कर्मी काम करते है. साथ ही विभिन्न कामों के लिए विभाग में नागरिकों का आवागमन होता रहता है. नतीजा विभाग में भीड़ रहती है. इससे विभाग के कर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. यह मामला नवभारत ने उजागर किया था. आलोचना होने के बाद आख़िरकार बाद स्वास्थ्य विभाग प्रमुख ने यह ताला खोल दिया है. इससे कर्मियों में ख़ुशी की लहर है. इस बीच स्वास्थ्य प्रमुख ने ‘नवभारत’ की खबर पढ़कर उनके संवाददाता का आभार भी व्यक्त किया है.