Workers not coming to work at the original place

Loading

  • प्रभाग 42 अ हड़पसर तो 42 ब सिंहगढ क्षेत्रीय कार्यालय के  नियंत्रण में

पुणे. महापालिका सीमा में 2 साल पहले आसपास के करीब 11 गांव समाविष्ट किए गए हैं. इसके लिए 2 प्रभाग तय कर यहां पर राज्य सरकार के निर्देशानुसार चुनाव भी लिया गया था. लेकिन ये गांव कौन से क्षेत्रीय कार्यालय के तहत काम करेंगे, यह तय नहीं हुआ था. आख़िरकार अब इन प्रभागों को क्षेत्रीय कार्यालय मिल गए हैं.

प्रभाग 42 अ हड़पसर-कोंढवा क्षेत्रीय कार्यालय के तहत काम करेगा. तो 42 ब सिंहगझ रोड़ क्षेत्रीय कार्यालय के नियंत्रण में काम करेगा. महापालिका कमिश्नर विक्रम कुमार द्वारा हाल ही में इससे संबंधित निर्देश जारी किए गए.

विगत साल हुए थे चुनाव

पुणे मनपा का आम चुनाव फरवरी 2017 में 41 वार्डों में आयोजित किया गया है.  वार्ड समिति की स्थापना के नियमों का उल्लेख महाराष्ट्र नगर निगम अधिनियम की धारा 29 (ए) के तहत किया गया है.  तदनुसार, मनपा  के अधिकार क्षेत्र के तहत 41 वार्डों की आबादी और जनसंख्या को देखते हुए, 5 परिमंडल, 15 वार्ड समितियां और उनसे जुड़े 15 क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित किए गए हैं. इसे नगर परिषद द्वारा अनुमोदित किया गया है. महाराष्ट्र सरकार द्वारा पारित 2 की अधिसूचना के अनुसार, लोहगांव (शेष), मुंढवा (शेष), केशवनगर, फ़ुरसुंगी, उरुली देवची, हड़पसर, अंबेगांव खुर्द, आंबेगाव बुद्रुक, उंड्री धायरी, शिवने (संपूर्ण उत्तम नगर), ऐसे 11  ग्राम पंचायत की सीमा को मनपा की सीमा में शामिल किया गया है.

कमिश्नर ने निर्देश जारी किए 

राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश के अनुसार, पुणे नगर निगम सीमा विस्तार क्षेत्र सार्वभौमिक है.  इसके लिए 23/06/2019 को वार्ड उपचुनाव लिए गए थे. उसके बाद उसे  42- ए और 42 – बी ऐसे नाम दिए गए थे. लेकिन ये गांव कौन से क्षेत्रीय कार्यालय के तहत काम करेंगे. यह तय नहीं हुआ था. आख़िरकार अब इन प्रभागों को क्षेत्रीय कार्यालय मिल गए है. प्रभाग 42 अ हड़पसर-कोंढवा क्षेत्रीय कार्यालय के तहत काम करेगा. तो 42 ब सिंहगढ रोड़ क्षेत्रीय कार्यालय के नियंत्रण में काम करेगा. महापालिका कमिश्नर विक्रम कुमार द्वारा हाल ही में इससे संबंधित निर्देश जारी किए हैं.