मलठण में नया बिजली ट्रान्सफॉर्मर हुआ कार्यान्वित

Loading

  • ऊर्जामंत्री नितिन राउत ने खुद लिया था संज्ञान

पुणे. राज्य के ऊर्जामंत्री द्वारा एक ट्रान्सफॉर्मर को बदलने के संदर्भ में खुद संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए. इन निर्देशों के फौरन बाद मलठण में ट्रान्सफॉर्मर को बदला गया, जिससे बिजली आपूर्ति सुचारु हो गई.

गौरतलब है कि 2 दिन पूर्व मलठण में तूफ़ानी बारीश के चलते मलठण (तहसील शिरूर) में एक बिजली ट्रान्सफॉर्मर बंद हो गया था, जिससे इस ट्रॉन्सफॉर्मर से कई घरों तथा खेती के पंपों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी.  11 सितंबर को स्थानीय नागरिकों ने इस संदर्भ में सीधे राज्य के ऊर्जामंत्री डॉ. नितिन राउत की ओर गुहार लगाते हुए बिजली ट्रान्सफॉर्मर बदलने की मांग की थी.

इस मांग पर उचित संज्ञान लेते हुए डॉ. राउत ने बारामती परिमंडल के मुख्य अभियंता सुनील पावडे ने मलठण का रोहित्र बदलने के निर्देश दिए. इसके बाद कर्मचारियों ने फौरन प्रयास करते हुए मलठण में बिजली ट्रान्सफॉर्मर बदल दिया. ऊर्जामंत्री की तत्परता के लिए मलठण के नागरिकों ने उनका आभार प्रकट किया है.