no Water supply
File Photo

Loading

पुणे. पर्वती जलकेंद्र, लश्कर जलकेंद्र, वडगांव जलकेंद्र में 2 नवम्बर यानी सोमवार को मरम्मत के काम किए जाएंगे. इस वजह से शहर में सोमवार के दिन जलापूर्ति नहीं होगी. साथ ही मंगलवार के दिन भी कम दाब से पानी छोड़ा जाएगा. ऐसी जानकारी मनपा प्रशासन की ओर से दी गयी है.

जलापूर्ति से प्रभावित इलाके

पर्वती जलकेंद्र : शहर के सभी पेठ, दत्तवाड़ी परिसर, राजेंद्र नगर, लोकमान्य नगर, डेक्कन परिसर, शिवाजी नगर परिसर, स्वारगेट परिसर, पर्वती दर्शन, पर्वती गांव, सहकार नगर, सातारा रोड़ परिसर, पद्मावती, बिबवेवाडी, तलजाई, कात्रज, धनकवडी, गुलाबनगर.

वडगांव जलकेंद्र : हिंगणे, आनंदनगर, वडगांव, धायरी, आंबेगांव पठार, दत्तनगर, धनकवडी, कात्रज, भारती विद्यापीठ परिसर, कोंढवा बुद्रुक.

एनएसएनडीटी जलकेंद्र : भुसारी कॉलनी, धनंजय सोसाइटी, एकलव्य कॉलेज परिसर, महात्मा सोसायटी, गुरु गणेश नगर, यूनिवर्सिटी परिसर, वारजे हाई वे परिसर, वारजे मालवाड़ी परिसर, रामनगर, अहिरेगांव, पॉप्युलर नगर, अतुल नगर, शाहू कॉलोनी, औंध, बावधन, सूस रोड़, सुतारवाड़ी, भूगांव रोड़ परिसर.

नया होलकर पंप : विद्यानगर, टिंगरे नगर, कलस, धानोरी, लोहगांव, विश्रांतवाडी, विमाननगर, नगर रोड़ परिसर.

लश्कर जलकेंद्र : लश्कर इलाके, पुणे स्टेशन परिसर, मुला रोड़, कोरेगांव पार्क, ताड़ीवाला रोड़, रेसकोर्स परिसर, वानवडी, कोंढवा, हडपसर, वानवडी, मोहम्मदवाडी, कालेपडल, मुंढवा, येरवडा, कल्याणी नगर, नगर रोड़, वडगांवशेरी, चंदन नगर, खराडी, सोलापुर रोड़, गोंधले नगर.