मास्क पहनने नहीं हो रही सख्ती, प्रशासन की उदासीनता

Loading

भुसावल. जलगांव जिले के भुसावल तहसील में संक्रमण सबसे अधिक जोर पकड़ रहा है, ऐसे में नागरिकों द्वारा सड़कों पर सरेआम बिना मास्क से आवागमन किया जा रहा है. लगता है कि बिना मास्क पहने वाले नागरिकों के दिल से कोरोना का खौफ निकल गया है. बाजारों में नागरिकों सहित फुटपाथ के विक्रेता और दुकानदारों में से कोरोना का डर निकल गया है. नागरिक और विक्रेता मास्क नहीं लगा रहे हैं. नगर निगम प्रशासन की उदासीनता के चलते नागरिक सरेआम नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखाई दे रहे हैं. 

सरेआम उड़ाई जा रहीं नियमों की धज्जियां

प्रशासन द्वारा कड़ाई और नियमों का उल्लंघन करने वाले नागरिकों व दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. अनलॉक के बाद बाजार में वृद्धि के साथ ही कोरोना रोगियों की संख्या में भी वृद्धि हुई है. मुख्य बाजारों में अधिकांश फल, सब्जियां, विक्रेता मास्क का उपयोग नहीं करते दिखाई दे रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्थिति शहर के समान है. स्थाई नागरिकों ने प्रशासन  से  कोरोना संबंधी नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई  करने की मांग की है.