अब सुबह 9 से शाम 7 बजे तक खुली रहेंगी दुकाने

Loading

–  प्रतिबंधित क्षेत्र के बाहर समय में किया गया बदलाव का समय

पुणे. केंद्र सरकार के निर्देशानुसार राज्य एवं शहर में अनलॉक-1 लागू किया गया है. राज्य सरकार के निर्देशानुसार अब शहर में कई प्रकार के व्यवसाय करने की छूट दी गई है. इसमें खास तौर से फेरीवालों को राहत देने का काम महापालिका आयुक्त शेखर गायकवाड़ ने किया है.

प्रतिबंधित क्षेत्र के बाहर फेरीवाले व्यावसायियों समेत सभी दुकानों के लिए प्रति दिन सुबह 7 से शाम 7 तक का समय दिया गया था. लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है. ये दुकानें अब सुबह 9 से शाम 7 बजे तक खुली रहेंगी. मनपा आयुक्त शेखर गायकवाड़ द्वारा हाल ही में यह निर्देश जारी किए गए हैं.  

शहर में अब 73 सूक्ष्म प्रतिबंधित क्षेत्र

महापालिका सीमा में शुरू में 69 प्रतिबंधित क्षेत्र तय किए गए थे. इसके अनुसार उसमें सभी चीजों पर पाबंदी लगाई गई थी. लेकिन अब इसमें से कई प्रतिबंधित क्षेत्र कम कर दिए गए हैं व कई नए तय किए गए हैं. साथ ही इन्हें अब सूक्ष्म प्रतिबंधित क्षेत्र माना जाएगा. ऐसे करीब 73 क्षेत्र तय किए हैं. उसे सील करने का काम पुलिस द्वारा किया जाएगा. इन क्षेत्रों में सिर्फ अत्यावश्यक सुविधाएं जारी रखी जाएंगी. प्रतिबंधित क्षेत्रों के बाहर सुबह 9 से 7 तक दुकानें खुली रखी जाएगी. लेकिन उसमें नियमों का पालन करना अनिवार्य है. पहले यह समय 7 से 7 यानी 12 घंटो का था. जो अब घटाकर 10 घंटे किया गया है.