Vaccine on Wheels

    Loading

    पुणे. पुणे शहर (Pune City) के कई अस्पतालों में इस समय टीकाकरण (Vaccination) चल रहा है। हालांकि यह सुनिश्चित करने के लिए कि अनाथ, एचआईवी पॉजिटिव और अन्य मानसिक रूप से बीमार लोग टीकाकरण से वंचित ना रहें, इसको लेकर पुणे महानगरपालिका (Pune Municipal Corporation) द्वारा एक ‘वैक्सीन ऑन व्हील्स’ (Vaccine on Wheels) पहल लागू की जा रही है। जिसके तहत मेयर मुरलीधर मोहोल द्वारा 5 ‘मोबाइल वैन’ का उद्घाटन किया गया। इस पहल के तहत सीधा टीकाकरण घर पर ही किया जाएगा। पहले चरण में शहर के 15 क्षेत्रीय कार्यालयों के लिए 5 मोबाइल वैन उपलब्ध होंगी। 

    मेयर मुरलीधर मोहोल ने पुणे नगर निगम द्वारा लागू की जा रही ‘वैक्सीन ऑन व्हील्स मोबाइल वैन’ पहल का उद्घाटन किया। इस मौके पर डिप्टी मेयर सुनीता वाडेकर, सभागृह नेता गणेश बिडकर, कमिश्नर विक्रम कुमार, अपर आयुक्त रुबल अग्रवाल, स्वास्थ्य प्रमुख आशीष भारती मौजूद थे। जीविका हेल्थकेयर प्राइवेट और माय वैक्सीन द्वारा सीएसआर के तहत वैक्सीन ऑन व्हील्स मोबाइल वैन पहल के लिए दोनों को विशेष सहयोग मिला है। ये संस्थाएं इस पहल को अंजाम देंगे। 

    ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित होंगे : मेयर मुरलीधर मोहोल

    इस मौके पर मेयर मुरलीधर मोहोल ने कहा कि केंद्र सरकार के आदेशानुसार पुणे शहर के नगर टीकाकरण केंद्र में टीकाकरण किया जा रहा है। आज तक हर जगह उपायों की योजना बनाई गई है, टीकाकरण अभियान की प्रतिसाद जबरदस्त रहा है। इसके लिए मैं पुणे के लोगों को धन्यवाद देता हूं, साथ ही साथ हमारे शहर को अधिक से अधिक टीके कैसे मिलेंगे,  इसके लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि वे प्रयास जल्द ही सफल होंगे और हमारा पुणे शहर शत-प्रतिशत टीकाकरण पूरा कर लेगा। उन्होंने कहा कि आज तक हम टीकाकरण केंद्र में आने वाले सभी लोगों का टीकाकरण कर रहे थे, लेकिन इसमें अनाथ, वृद्धाश्रम, विकलांग, एचआईवी पॉजिटिव बच्चे, मानसिक रूप से विकलांग लोग शामिल थे जो घर से बाहर या संस्था से बाहर नहीं जा सकते थे। वैक्सीन ऑन व्हील्स मोबाइल वैन पहल के तहत जहां कहीं भी सीधे तौर पर शामिल व्यक्ति शामिल है, वहां टीका लगाया जाएगा। इस पहल का उद्घाटन आज किया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस पहल से ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित होंगे।