aandolan

Loading

पुणे. कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के कारण नागरिकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में महावितरण द्वारा ज्यादा दरों के बिल मिलने से नागरिकों की समस्याओं में वृद्धि हो गई है. पहले से परेशान नागरिकों के बिजली के बिल माफ करने की मांग को लेकर नेशनल पीपल्स पार्टी द्वारा कल्याणीनगर महावितरण कार्यालय के सामने पश्चिम महाराष्ट्र अध्यक्ष बालासाहेब चव्हाण के नेतृत्व में धरना दिया गया. 

इस वक्त पार्टी के शहराध्यक्ष सुधीर जगताप, बबलू सैयद, प्रीतम आल्हाट, संदीप सालवे, सायरा शेख व कार्यकर्ता उपस्थित थे. लॉकडाउन के दौरान कई लोगों के रोजगार चले गए. ऐसे में राज्य सरकार द्वारा नागरिकों को राहत दिलाने के बजाय सताया जा रहा है. इसका पार्टी की ओर से विरोध जताया जा रहा है.