corona

  • डेढ़ हजार के करीब पहुंचा प्रतिदिन का आंकड़ा

Loading

पुणे. महामारी कोरोना के दूसरे दौर की आशंकाओं के बीच पुणे जिले में रविवार को संक्रमितों का आंकड़ा संख्या 3 लाख 41 हजार 540 तक पहुंच गया है, जिसमें से 3 लाख 21 हजार 855 मरीज महामारी को मात देकर अस्पताल से घर लौटने में सफल रहे हैं. फिलहाल जिले के अस्पतालों में 11 हजार 397 मरीजों इलाज जारी है. 

अब तक 8288 मरीजों की मौत दर्ज हुई है. जिले में कोरोना से मृत्यु का प्रमाण 2.43 फीसदी दर्ज हुआ है जबकि रिकवरी रेट 94.24 फीसद रह गया है.

5 लाख से अधिक ने जीती कोरोना की जंग

डिविजनल कमिश्नर सौरभ राव के अनुसार, पुणे संभाग (पुणे, सातारा, सांगली, सोलापुर, कोल्हापुर) में संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ ही महामारी को मात देनेवालों की संख्या भी 5 लाख पार कर गई है. संभाग में आज 1164 संक्रमित कोरोना मुक्त हुए हैं. इसमें पुणे जिले के 763, सातारा जिले के 120, सोलापुर जिले के 211, सांगली जिले के 35 और कोल्हापुर जिले के 35 मरीज शामिल हैं. गत 24 घंटे के भीतर महामारी के 1460 नए मरीज मिले हैं. अकेले पुणे जिले के 1080 मरीजों के अलावा सातारा में 169, सोलापुर में 171, सांगली में 21 और कोल्हापुर जिले में 19 नए संक्रमित मिले हैं.

पुणे संभाग की स्थिति

पुणे संभाग में अब तक 28 लाख 38 हजार 538 लोगों की टेस्ट की गई है. उनमें से अब तक 5 लाख 33 हजार 782 लोग संक्रमित पाए गए हैं. उनमें से 5 लाख 3 हजार 386 मरीजों ने महामारी को मात दी है. फिलहाल 15 हजार 432 मरीजों का इलाज जारी है. जबकि अब तक 14 हजार 964 मरीजों की मौत दर्ज हुई है. संभाग का रिकवरी रेट 94.31 और डेथ रेट 2.80 फीसदी दर्ज हुआ है.

  • पुणे के बाद कोरोना के सर्वाधिक मरीज सातारा जिले में मिले हैं जहां संक्रमितों का आंकड़ा 50 हजार 924 हो गया है. इसमें से 48 हजार 292 मरीज इलाज के बाद घर लौट गए हैं जबकि 1710 मरीजों की मौत हो गई है. फिलहाल 922 मरीजों का इलाज जारी है.
  • सोलापुर जिले में मरीजों की संख्या 45 हजार 572 हो गई है. इसमें से 41 हजार 766 को अस्पतालों से डिस्चार्ज मिल गया है जबकि 1594 की मौत हो चुकी है. जिले के अस्पतालों में फिलहाल 2212 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है.
  • सांगली जिले में आज संक्रमितों का आंकड़ा 46 हजार 725 हो गया है. इसमें से 44 हजार 562 मरीज स्वस्थ हो चूके हैं. जबकि 1696 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल 467 मरीजों का इलाज जारी है.
  •  कोल्हापुर में 49 हजार 21 संक्रमितों में 1676 मरीजों की मौत हो चुकी है. यहां अब तक 46 हजार 911 मरीज अस्पताल से घर लौट चुके हैं. फिलहाल 434 मरीजों का इलाज चल रहा है.