schools, parks, etc. closed in Thailand after Bangkok sees rise in corona cases again

  • अब तक 2.61 लाख से ज्यादा लोगों ने दी महामारी को मात

Loading

पुणे. कोरोना के संक्रमण के बीच पुणे जिले में शुक्रवार को संक्रमितों का आंकड़ा 3 लाख पार हो गया है. हालांकि इसमें से 2 लाख 61 हजार 565 मरीज महामारी को मात देकर अस्पताल से घर लौटने में सफल रहे हैं. जिले में बीते 24 घण्टे के भीतर 2039 नए मरीज मिलने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 3 लाख एक हजार 392 हो गई है. इसके बाद जिले में महामारी का रिकवरी रेट बढ़कर 86.79 फीसद हो गया है. वर्तमान में 32 हजार 910 मरीजों इलाज जारी है.अब तक 6917 मरीज महामारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चूके हैं.जिले में कोरोना से मृत्यु का प्रमाण 2.30 फीसदी है.

पुणे जिले के सर्वाधिक 2707 मरीज ठीक हुए

पुणे के डिविजनल कमिश्नर सौरभ राव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पुणे संभाग में  (पुणे, सातारा, सांगली, सोलापुर, कोल्हापुर जिलों) में इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर लौटने का प्रमाण बढ़ रहा है. शुक्रवार को संभाग में 4897 मरीजों ने कोरोना को मात देने में सफलता पायी है. इसमें पुणे जिले के सर्वाधिक 2707, कोल्हापुर जिले के 929, सांगली जिले के 424, सातारा जिले के 455, सोलापुर जिले के 382 मरीज शामिल हैं.गत 24 घँटे के भीतर पुणे संभाग में महामारी के 3732 नए मरीज मिले हैं.इसमें अकेले पुणे जिले के 2363 मरीज शामिल हैं. पुणे संभाग में आज 3267 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. अब तक 20 लाख 66 हजार 170 लोगों की टेस्ट की गई जिसमें से कुल 4 लाख 64 हजार 774 संक्रमित पाए गए हैं.उनमें से 3 लाख 95 हजार 123 मरीजों ने महामारी को मात दी है.फिलहाल 57 हजार 160 मरीजों का इलाज जारी है.वहीं अब तक 12 हजार 491 मरीजों की मौत हुई है.आज पुणे संभाग का रिकवरी रेट 85.01 और डेथ रेट 2.69 फीसदी दर्ज हुआ है.

सांगली जिले में 361 नए मरीज

सांगली जिले में आज 361 नए मरीज मिले हैं.इसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 40 हजार 330 हो गया है.इसमें से 33 हजार 784 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं.जबकि 1487 मरीजों की मौत हो चुकी है.फिलहाल 5059 मरीजों का इलाज जारी है.सातारा में आज 441 नए मरीज मिलने के बाद जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 40 हजार 636 हो गया है.हालांकि इसमें से 32 हजार 195 मरीज इलाज के बाद घर लौट गए हैं जबकि 1319 मरीजों की मौत हो गई है.फिलहाल 7122 मरीजों का इलाज जारी है.

कोल्हापुर में मिले 112 नए मरीज

कोल्हापुर में आज 112 नए मरीज मिलने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 46 हजार 377 हो गई है.इसमें से 1525 मरीजों की मौत हो चुकी है.यहां अब तक 38 हजार 522 मरीज अस्पताल से घर लौट चुके हैं.फिलहाल 6330 मरीजों का इलाज चल रहा है.सोलापुर में आज 314 नए मरीज मिलने के बाद जिले में मरीजों की संख्या 36 हजार 39 हो गई है.इसमें से 29 हजार 57 को अस्पतालों से डिस्चार्ज मिल गया है जबकि 1243 की मौत हो चुकी है.जिले के अस्पतालों में फिलहाल 5639 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है.