The actual number of known cases of infection from corona may be six times higher: study

Loading

पुणे. महामारी कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच पुणे जिले में मरीजों के ठीक होने यानी रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है. गुरुवार को संक्रमितों का आंकड़ा दो लाख 61 हजार 683 तक पहुंच गया है. वहीं दो लाख 13 हजार 598 मरीज कोरोना को मात देकर अस्पताल से घर लौटने में सफल रहे हैं. इसके बाद पुणे जिले में महामारी का रिकवरी रेट बढ़कर 81.62 फीसद हो गया है. जिले में बीते 24 घण्टे के भीतर 3886 नए मरीज मिले हैं. फिलहाल जिले के अस्पतालों में दाखिल 42 हजार 242 मरीजों इलाज जारी है. अब तक 5843 मरीज महामारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं. जिले में कोरोना से मृत्यु का प्रमाण 2.23 फीसदी है.

24 घंटे में मिले 6639 नए मरीज

पुणे के संभागीय आयुक्त सौरभ राव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पुणे संभाग (पुणे, सातारा, सांगली, सोलापुर, कोल्हापुर जिलों) में गुरुवार तक तीन लाख से ज्यादा संक्रमितों ने महामारी को मात देने में सफलता पायी है. गत 24 घंटे के भीतर महामारी के 6639 नए मरीज मिले हैं. इसमें अकेले पुणे जिले के 3886 नए मरीज शामिल हैं. पूरे संभाग में गुरुवार तक 17 लाख 46 हजार 425 लोगों की टेस्ट की गई जिसमें से कुल तीन लाख 96 हजार 714 संक्रमित पाए गए हैं. उनमें से 3 लाख 8 हजार 789 मरीजों ने महामारी को मात दी है. फिलहाल 77 हजार 526 मरीजों का इलाज जारी है. अब तक 10 हजार 399 मरीजों की मौत हुई है. पूरे संभाग का रिकवरी रेट 77.84 और डेथ रेट 2.62 फीसदी दर्ज हुआ है.

पुणे के बाद सांगली में सर्वाधिक मरीज

सांगली में आज 821 नए मरीज मिलने के बाद जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 31 हजार 540 हो गया है. हालांकि इसमें से 21 हजार 501 मरीज इलाज के बाद घर लौट गए हैं जबकि 1183 मरीजों की मौत हो गई है. फिलहाल 8856 मरीजों का इलाज चल रहा है.

सातारा : सातारा जिले में आज 708 नए मरीज मिले हैं. इसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 32 हजार 222 हो गया है. इसमें से 22 हजार 211 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. जबकि 970 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल 9040 संक्रमित मरीजों का इलाज जारी है.

कोल्हापुर : कोल्हापुर में आज नए से 713 मरीज मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या 41 हजार 39 हो गई है. इसमें से 1305 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 30 हजार 272 मरीज अस्पताल से घर लौट चुके हैं. फिलहाल 9787 मरीजों का इलाज चल रहा है.

सोलापुर : सोलापुर में आज 511 नए मरीज मिलने के बाद जिले में मरीजों की संख्या 30 हजार 230 हो गई है. इसमें से 21 हजार 206 को अस्पतालों से डिस्चार्ज मिल गया है जबकि 1081 की मौत हो चुकी है. जिले के अस्पतालों में फिलहाल 7943 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है.