corona

Loading

पुणे. महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच पुणे संभाग (पुणे, सातारा, सांगली, सोलापुर, कोल्हापुर जिलों) में शुक्रवार को संक्रमितों का आंकड़ा 4 लाख पार कर गया है. गत 24 घंटे के भीतर महामारी के 6702 नए मरीज मिले हैं. इसमें अकेले पुणे जिले के 3521 नए मरीज शामिल हैं.पूरे संभाग में अब तक 17 लाख 72 हजार 876 लोगों की टेस्ट की गई जिसमें से कुल 4 लाख 3 हजार 416 संक्रमित पाए गए हैं. उनमें से 3 लाख 15 हजार 81 मरीजों ने महामारी को मात दी है.फिलहाल 77 हजार 778 मरीजों का इलाज जारी है. अब तक 10 हजार 557 मरीजों की मौत हुई है.पूरे संभाग का रिकवरी रेट 78.10 और डेथ रेट 2.62 फीसदी दर्ज हुआ है.

पुणे के डिविजनल कमिश्नर सौरभ राव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पुणे जिले में शुक्रवार को संक्रमितों का आंकड़ा दो लाख 65 हजार 204 तक पहुंच गया है.वहीं दो लाख 17 हजार मरीज कोरोना को मात देकर अस्पताल से घर लौटने में सफल रहे हैं.इसके बाद पुणे जिले में महामारी का रिकवरी रेट बढ़कर 81.82 फीसदी हो गया है.जिले में बीते 24 घण्टे के भीतर 3521 नए मरीज मिले हैं.फिलहाल जिले के अस्पतालों में दाखिल 42 हजार 283 मरीजों इलाज जारी है.अब तक 5921 मरीज महामारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चूके हैं.जिले में कोरोना से मृत्यु का प्रमाण 2.23 फीसदी है.

कोल्हापुर में मिले 1021 नए मरीज 

पुणे के बाद कोल्हापुर में आज सर्वाधिक 1021 नए मरीज मिलने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 42 हजार 128 हो गई है.इसमें से 1336 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 30 हजार 908 मरीज अस्पताल से घर लौट चुके हैं.फिलहाल 9883 मरीजों का इलाज चल रहा है.

  • सातारा जिले में आज 850 नए मरीज मिले हैं.इसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 33 हजार 72 हो गया है.इसमें से 23 हजार 215 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं.जबकि 1000 मरीजों की मौत हो चुकी है.फिलहाल 8857 संक्रमित मरीजों का इलाज जारी है.
  • सांगली में आज 685 नए मरीज मिलने के बाद जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 32 हजार 225 हो गया है.हालांकि इसमें से 22 हजार 366 मरीज इलाज के बाद घर लौट गए हैं जबकि 1207 मरीजों की मौत हो गई है.फिलहाल 8652 मरीजों का इलाज चल रहा है.
  • सोलापुर में आज 557 नए मरीज मिलने के बाद जिले में मरीजों की संख्या 30 हजार 787 हो गई है. इसमें से 21 हजार 591 को अस्पतालों से डिस्चार्ज मिल गया है, जबकि 1093 की मौत हो चुकी है.जिले के अस्पतालों में फिलहाल 8103 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है.