mumbai corona
File Photo

  • अब तक मिले 3 लाख से अधिक संक्रमित
  • 2.65 लाख से अधिक मरीज ठीक हुए
  • 1795 नए मरीज मिले
  • रिकवरी रेट बढ़कर 87.09 फीसदी हुआ

Loading

पुणे. महामारी कोरोना के संक्रमण के बीच पुणे जिले में रविवार को इस बीमारी से मरनेवालों का आंकड़ा 7 हजार के पार हो गया. बीते 24 घण्टे के भीतर 1795 नए मरीज मिलने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या तीन लाख पांच हजार 144 हो गई है. हालांकि इसमें से 2 लाख 65 हजार 736 मरीज महामारी को मात देकर अस्पताल से घर लौटने में सफल रहे हैं. इसके बाद जिले में महामारी का रिकवरी रेट बढ़कर 87.09 फीसदी हो गया है.

वर्तमान में 32 हजार 405 मरीजों इलाज जारी है. अब तक 7003 मरीज महामारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं. जिले में कोरोना से मृत्यु का प्रमाण 2.29 फीसदी है.

बीमारी से ठीक होनेवालों का प्रमाण बढ़ा  

पुणे के डिविजनल कमिश्नर सौरभ राव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पुणे संभाग में  (पुणे, सातारा, सांगली, सोलापुर, कोल्हापुर जिलों) में इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर लौटने का प्रमाण बढ़ रहा है. रविवार को संभाग में 4401 मरीजों ने कोरोना को मात देने में सफलता पायी है. इसमें पुणे जिले के सर्वाधिक 2084, कोल्हापुर जिले के 964, सांगली जिले के 524, सोलापुर जिले के 470 और सातारा जिले के 359 मरीज शामिल हैं. गत 24 घँटे के भीतर पुणे संभाग में महामारी के 2781 नए मरीज मिले हैं. इसमें अकेले पुणे जिले के 1795 मरीज शामिल हैं.पुणे संभाग में अब तक 21 लाख 4 हजार 136 लोगों की टेस्ट की गई जिसमें से कुल 4 लाख 70 हजार 638 संक्रमित संक्रमित पाए गए हैं.उनमें से 4 लाख तीन हजार 482 मरीजों ने महामारी को मात दी है. फिलहाल 54 हजार 503 मरीजों का इलाज जारी है.वहीं अब तक 12 हजार 653 मरीजों की मौत हुई है.आज पुणे संभाग का रिकवरी रेट 85.73 और डेथ रेट 2.69 फीसदी दर्ज हुआ है.

सांगली जिले में मिले 250 नए मरीज

सांगली जिले में आज 250 नए मरीज मिले हैं.इसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 40 हजार 894 हो गया है. इसमें से 34 हजार 837 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं.जबकि 1512 मरीजों की मौत हो चुकी है.फिलहाल 4545 मरीजों का इलाज जारी है.सातारा में आज 314 नए मरीज मिलने के बाद जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 41 हजार 295 हो गया है.हालांकि इसमें से 33 हजार 111 मरीज इलाज के बाद घर लौट गए हैं जबकि 1346 मरीजों की मौत हो गई है.फिलहाल 6838 मरीजों का इलाज जारी है.कोल्हापुर में आज 165 नए मरीज मिलने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 46 हजार 714 हो गई है.इसमें से 1541 मरीजों की मौत हो चुकी है.यहां अब तक 39 हजार 776 मरीज अस्पताल से घर लौट चुके हैं.फिलहाल 5397 मरीजों का इलाज चल रहा है.

सोलापुर में 257 नए मरीज

सोलापुर में आज 257 नए मरीज मिलने के बाद जिले में मरीजों की संख्या 36 हजार 591 हो गई है.इसमें से 30 हजार 22 को अस्पतालों से डिस्चार्ज मिल गया है जबकि 1251 की मौत हो चुकी है.जिले के अस्पतालों में फिलहाल 5318 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है.