Pimpri-Chinchwad Municipal Corporation
Representative Pic

Loading

पिंपरी. पिंपरी मनपा की सीमा में स्थित कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे कुछ प्राइवेट हॉस्पिटलों हेतु मुख्य लेखा परीक्षक (चीफ ऑडिटर) अमोद कुंभोजकर को नियंत्रण अधिकारी (कंट्रोलिंग ऑफिसर) के रूप में नियुक्त किया गया. आयुक्त श्रवण हडिकर ने इस संबंध में निर्णय लेकर यह नियुक्ति की. नियंत्रण अधिकारी इन हॉस्पिटलों द्वारा वसूले जा रहे बिलों की जांच करेंगे.

 पिंपरी-चिंचवड शहर में महामारी तेजी से फैल रही है, जिसके कारण मनपा के वाईसीएम व भोसरी हॉस्पिटलों में इलाज किया जा रहा है. मरीजों की संख्या बढने से प्राइवेट हॉस्पिटलों में भी इलाज किया जा रहा है. 30 या उससे अधिक बेड उपलब्ध रखने वाले हॉस्पिटल्स के नाम, पते व फोन नंबर की जानकारी प्रभारी वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. वर्षा डांगे द्वारा नियंत्रण अधिकारी को दी जाएगी. इन हॉस्पिटलों में मरीजों की संख्या व बिल की जानकारी के आधार पर नियंत्रण अधिकारी कार्यवाही करेंगे. कुंभोजकर की सहायता हेतु कार्यकारी अभियंता मनोज सेठिया व जूनियर इंजीनियर जयकुमार गुजर को नियुक्त किया गया है.

सूचना व जानकारी के संकलन हेतु कर्मियों की नियुक्ति की गई है. उन्हें कुंभोजकर के नियंत्रण में काम करना होगा और दैनिक सर्वे की रिपोट लिखित रूप में पेश करनी होगी. प्राइवेट हॉस्पिटलों द्वारा लिये जाने वाले चार्जेस से संबंधित रिपोट कुंभोजकर मनपा आयुक्त को प्रस्तुत करेंगे. इस कार्य हेतु नियुक्त कर्मियों द्वारा कामकाज न किये जाने पर उनके खिलाफ आपदा प्रबंधन नियम २००५ के तहत अनुशासनहीनता की कार्रवाई की जायेगी. मनपा आयुक्त ने मुख्य लेखापाल विभाग को इस अवधि में कर्मचारियों की उपस्थिति संबंधी रिपोट संबंधित विभाग में भेजने का निर्देश दिया है.