रावण गैंग का एक सदस्य गिरफ्तार

Loading

पुणे. हफ्ता वसूली विरोधी स्क्वाड द्वारा की गई कार्रवाई में रावण गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार कर उसके पास से एक पिस्तौल और 2 जिंदा कारतूस बरामद किए गए. गिरफ्तार आरोपी का नाम कुणाल चंद्रसेन गायकवाड़ (22) है.

 पुलिस नाईक निशांत काले और आशीष बोटके को जानकारी मिली कि वाल्हेकरवाड़ी रोड, रावेत में होटल पंजाबी स्ट्रीट के सामने एक व्यक्ति अपने मित्र से मिलने के लिए आ रहा है. उसके पास गैर कानूनी तरीके से रखी गई पिस्तौल है. इस जानकारी के आधार पर परिसर में जाल बिछाकर दोपहर को कुणाल गायकवाड़ को हिरासत में लिया गया. तलाशी में उसके पास एक देसी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस पाए गए. 30,400 रुपए मूल्य वाले इन हथियारों को जब्त कर आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया. आरोपी कुणाल गायकवाड़ हिस्ट्रीशीटर है. उसके खिलाफ निगड़ी पुलिस स्टेशन में अपराध दर्ज है. यह कार्रवाई एन्टी डेकॉइट स्क्वाड के सीनियर इंस्पेक्टर सुधीर अस्पत, पीएसआई अनिकेत हिवरकर एवं महेश खांडे, अशोक दुधवणे, उमेश पुलगम, निशांत काले, अशीष बोटके, विक्रांत गायकवाड़ व सुधीर डोलस आदि कर्मचारियों की टीम द्वारा की गई.