ससून की नई बिल्डिंग में होगी एक हजार कर्मचारियों की भर्ती

Loading

पुणे. कोरोना को दृष्टि में रखते हुए ससून हॉस्पिटल की नई 11 मंजिली बिल्डिंग का शेष कार्य तेजी से पूर्ण कर लिया गया है. अब शीघ्र ही इस बिल्डिंग में उपचार सेवा प्रदान करने के लिए विशेषज्ञों सहित करीब एक हजार कर्मचारियों की आउट सोर्सिंग के जरिए नियुक्ति की जाएगी. पश्चिम महाराष्ट्र के सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल ‘ससून’ का विस्तारीकरण किया गया है. 

पुणे स्टेशन परिसर स्थित ससून हॉस्पिटल के प्रांगण में एक और नई 11 मंजिली बिल्डिंग बनाई गई है. पिछले कई सालों से निर्माण कार्य जारी था, मगर कोरोना को दृष्टि में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा शेष कार्य तुरंत पूर्ण करने का निर्णय लिया गया व सिर्फ 3 महीने में शेष कार्य पूर्ण कर लिया गया. इस बिल्डिंग की दो मंजिलों में कोविड हॉस्पिटल शुरू किया जा चुका है. अब शीघ्र ही शेष मंजिलों में भी 120 बेड वाले आईसीयू सहित हॉस्पिटल शुरू किया जाएगा. इसके लिए बड़े पैमाने पर मानव संसाधन की जरूरत होगी.

 पहले चरण में 6 महीने के एग्रीमेंट पर होगी नियुक्ति

 पहले चरण में 6 महीने के एग्रीमेंट पर डॉक्टरों व अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी. अन्य कर्मचारियों में आईसीयू टेक्निशियन, फ्लेबोटोमिस्ट, लैब टेक्निशियन, सहायक, डायलिसिस एक्सपर्ट, ईसीजी एक्सपर्ट, एक्स-रे एक्सपर्ट, सैनिटरी इंस्पेक्टर, डेटा एंट्री ऑपरेटर, दवा निर्माता, ऑक्सीजन एक्सपर्ट, ब्लड बैंक टेक्निशियन, बॉयोमेडिकल इंजीनियर, डेटा मैनेजमेंट ऑफिसर, नर्स, लिफ्टमैन, वॉर्ड बॉय, सफाईकर्मी, फिजिशियन, इंटेनसिविस्ट, चिल्ड्रन स्पेशलिस्ट तथा आईसीयू के लिए रेसीडेंट डॉक्टर आदि पदों का समावेश है.