डॉ. आंबेडकर को पैंथर रिपब्लिकन पार्टी (एस) ने दी आदरांजलि

पुणे. भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर को पैंथर रिपब्लिकन पार्टी (एस) की ओर से महापरिनिर्वाण दिन पर, पिंपरी और पुणे स्टेशनों पर डॉ. बाबासाहेब आम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको आदरांजलि दी गई।

जरूरतमंदों को पानी का वितरण

इस अवसर पर जरूरतमंदों को पानी भी वितरित किया गया। पैंथर रिपब्लिकन पार्टी (एस) के संस्थापक अध्यक्ष गौतम डोलस, पुणे शहर महिला मोर्चा की अध्यक्ष आशा लोले, पुणे शहर के अध्यक्ष शिवरुद्र कुमाजकर, पुणे शहर के युवा अध्यक्ष दत्तात्रेय फले, पुणे जिला अध्यक्ष किसान यादव, पुणे जिला कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र मोहोल, पिंपरी-चिंचवड़ युवा अध्यक्ष श्रीकांत तुरुकमारे, ज्योति ओंबले, सखुबाई भोसले, मालुबाई मपारे, सुमन घोलप, मंजूषा पडवाल, बेबीताई कांबले, आदि उपस्थित थे।