घोरपडी रेलवे कॉलोनी में वृक्षारोपण

Loading

पुणे. पुणे के घोरपड़ी स्थित रेलवे कॉलोनी में औषधीय वनस्पति उद्यान बनाया गया है. इस उद्यान में औषधीय पौधे लगाए गए हैं. मंडल रेल प्रबंधक रेणु शर्मा ने बुधवार को इस उद्यान में पौधारोपण कार्य की शुरुआत की. इस उद्यान में अडुलसा, आंवला, रीठा, अर्जुन, बेहडा, मेहंदी आदि प्रजातियों के औषधीय महत्व के पौधे रोपे गए हैं जो लोगों के स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों के उपयोग में बहुत महत्वपूर्ण होते हैं.

 शर्मा ने आशा व्यक्त की है कि इनके गुणकारी उपयोग से निश्चित ही सभी लाभांवित होंगे. इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय आठवले, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी दिलीप गायकवाड, सहित स्वास्थ्य निरीक्षक, रेल कर्मचारी आदि उपस्थित थे.