7 दिनों में पीएमपी को हुई एक करोड़ की कमाई

Loading

  • 7 लाख यात्रियों ने की यात्रा, 2500 बसेस रुट पर

पुणे. पीएमपीएमएल प्रशासन ने 3 सितंबर से बेस सेवा शुरू करने के बाद बुधवार तक एक हफ्ते में कुल एक करोड़ 1 लाख 93 हजार 720 रुपयों का उत्पन्न हासिल किया है. यह जानकारी पीएमपीएमएल प्रशासन ने दी है.

लॉकडाउन के कारण पिछले 5 महीने से पीएमपी की बस सेवा बंद थी. इससे पीएमपी की आर्थिक स्थिति बेहत खराब हुई थी. इसके बाद पीएमपी के अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र जगताप ने पालकमंत्री के साथ बस सेवा शुरु करने के विषय चर्चा की. इसमें उन्होंने बस सेवा शुरू करने के लिए ग्रीन सिग्नल दिया. इससे पीएमपी की बसेस गुरुवार 3 सित़बर से आम आदमी के लिए शुरू की गई. पीएमपी के पहले पड़ाव में 3 से 9 सितंबर के बीच प्रशासन को 1 करोड तक उत्पन्न मिला.

 25% बस सेवा शुरु की

पीएमपी ने अपने कपैसिटी में से 25% बस सेवा शुरु की है. इसके आधार पर पीएमपी की 7 दिनों में 2 हजार 750 बसेस रूट से गई. इसमें 7 लाख 23 हजार 326 यात्रियों ने यात्रा की. इससें हुई टिकट  बिक्री से 99 लाख 98 हजार 067 उत्पन्न तथा पास बिक्री द्वारा 6 लाख 94 हजार 653 रुपयों का उत्पन्न प्राप्त हुआ हैं.

7 दिनों की आय का ब्यौरा

  • गुरुवार – 11 लाख 18 हजार 136
  • शुक्रवार- 14 हजार 2 हजार 890
  • शनिवार- 13 लाख 55 हजार 360
  • रविवार- 10 लाख 94 हजार 598
  • सोमवार-17 लाख 52 हजार 646
  • मंगलवार- 14 लाख 43 हजार 257

कुल आय – 1 करोड़ 1 लाख 93 हजार 720