Pune: Man attacked sex worker after money dispute, police arrested him
Representative Photo

Loading

पिंपरी. औरंगाबाद पुलिस के रिकॉर्ड में अपराधी पिंपरी-चिंचवड़ क्राइम ब्रांच यूनिट-5 के हत्थे चढ़ गया. एक शादीशुदा महिला को खुदकुशी के लिए मजबूर करने के मामले में वह फरार था. इसके अलावा उसके खिलाफ 6 अन्य गंभीर मामले भी दर्ज हैं.

गिरफ्तार आरोपी का नाम अशोक नाना महापुरे (26) है. पुलिस ने बताया कि फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच की ओर से एक विशेष ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस बीच, तलेगांव में गश्त के दौरान क्राइम ब्रांच यूनिट-5 के पुलिसकर्मी धनराज किरनाले और दत्तात्रय बनसुड़े को जानकारी मिली कि पैठण के आपराधिक मामले का आरोपी तलेगांव के पास आने वाला है. इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर अशोक को धरदबोचा.

6 गंभीर मामले दर्ज 

पूछताछ में उसने बताया कि उसके खिलाफ पैठण में एक महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज है. आरोपी अशोक ड्राइवर है और वह औरंगाबाद पुलिस रिकॉर्ड में अपराधी है. उस पर एमआईडीसी-पैठण, पैठण व बिडकिन पुलिस स्टेशनों में 6 गंभीर मामले दर्ज हैं. आगे की कार्रवाई के लिए उसे पैठण पुलिस को सौंप दिया गया.