suspended
Representative Image

    Loading

    पिंपरी. अपने भाई के खिलाफ मामला दर्ज होने से गुस्साए पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस (Pimpri-Chinchwad Police) के सामाजिक सुरक्षा दस्ते में तैनात एक पुलिस फौजदार द्वारा कोल्हापुर (kolhapur) में जाकर हंगामा मचाए जाने का मामला सामने आया है। यही नहीं इस फौजदार ने विभागीय जांच के दौरान गवाहों (Witnesses) को भी धमकाए जाने की बात सामने आई है। इस मामले को गंभीरता से लेकर पिंपरी-चिंचवड़ के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रामनाथ पोकले ने इस फौजदार को निलंबित (Suspended) कर दिया है।

    निलंबित किये गए पुलिस फौजदार का नाम प्रणील चौगुले है। वे फिलहाल पिंपरी-चिंचवड पुलिस आयुक्तालय के सामाजिक सुरक्षा दस्ते में कार्यरत हैं। उनके भाई के खिलाफ कोल्हापुर पुलिस में एक मामला दर्ज हुआ है। इससे गुस्साए चौगुले ने वहां जाकर हंगामा किया।

    पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस ने शुरु की थी विभागीय जांच

    इस मामले में उनकी पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस द्वारा विभागीय जांच शुरू की गई थी। विभागीय जांच शुरू रहने के दौरान उन्होंने गवाहों को भी धमकाया। यह बात सामने आने के बाद चौगुले को तत्काल निलंबित कर दिया गया, इसकी जानकारी  अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रामनाथ पोकले ने दी।