पुणे का डबलिंग रेट गिरकर 5 दिन हुआ!

Loading

– पहले 14 दिन था

पुणे. शहर में कोरोना का फैलाव काफी तेजी से हो रहा है. साथ ही संक्रमितों की तादाद भी बढ़ती जा रही है. कई उपायों के बावजूद इस पर रोक लगा पाना मुश्किल हो गया है. अब चिंता की बात यह है कि पुणे का कोरोना संक्रमितों का डबलिंग रेट भी गिर गया है.

21 मई को जहां यह रेट 14 दिनों का था, जो आज की तारीख में सिर्फ 5 दिन हो गया है. डबलिंग रेट जितने ज्यादा दिन का उतना अच्छा होता है. लेकिन इससे अब प्रशासन के सामने की चुनौतियां बढ़ गई हैं.

5 हजार आंकड़ा किया पार

ज्ञात हो कि शहर में कोरोना का कहर जारी है. दिन-ब-दिन कोरोना संक्रमितों की तादाद बढ़ती जा रही है. प्रशासन ने टेस्टिंग की तादाद बढ़ाई है. सभी सुविधा मुहैया कराई जा रही है. फिर भी कोरोना संक्रमितों की तादाद कम होने का नाम नहीं ले रही है. खास तौर से प्रतिबंधित क्षेत्र में इसका प्रकोप जारी है. शहर में अब 5 हजार 400 से अधिक केसेस हो गए हैं. जो चिंताजनक बात है. मनपा प्रशासन की मानें तो जून आखिर तक यह तादाद 22 हजार से भी अधिक होगी. मनपा प्रशासन के अनुसार संक्रमितों की तादाद काम होती जा रही थी, लेकिन अब फिर यह तादाद बढ़ती जा रही है. इससे मनपा प्रशासन भी परेशान है.

21 मई से कम हुआ दर

कई उपायों के बावजूद भी इस पर रोक लगा पाना मुश्किल हो गया है. अब चिंता की बात यह है कि पुणे का कोरोना संक्रमितों का डबलिंग रेट भी गिर गया है. 21 मई को यह रेट 14 दिनों का था. जो आज की तारीख में सिर्फ 5 दिन का हो गया है. डबलिंग रेट जितने ज्यादा दिन का उतना अच्छा होता है. 16 अप्रैल को डबलिंग रेट 5 दिन का था. धीरे-धीरे वह बढ़ गया. 24 अप्रैल को यह दर 8 दिन का हो गया. 7 मई को 13 दिन व 21 मई को 14 दिन का हो गया. उस वक्त शहर में कोरोना संक्रमितों की तादाद 4107 थी. लेकिन 21 मई से यह तादाद बढ़ गई व डबलिंग रेट भी कम हुआ. 26 मई को संक्रमितों की तादाद 5427 हुई. तो डबलिंग रेट 5 दिनों पर आया. इससे चिंता का माहौल बना हुआ है.